अनंतनाग: पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने राजौरी में सेना के पांच जवानों की मौत पर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि अगर बीजेपी दावा कर रही है कि जम्मू कश्मीर में हालात ठीक हैं तो वहां रोजाना झड़पें क्यों हो रही हैं, जिनमें हमारे जवान अपनी जान गंवा रहे हैं.
अनंतनाग के कोकेरनाग गोड्डरमन इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बातें कहीं. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि बीजेपी यह दिखावा कर अपनी नाकामी छिपा रही है कि जम्मू कश्मीर में हालात ठीक चल रहे हैं. जबकि आए दिन सेना और सुरक्षा बलों के जवानों को मुठभेड़ में बलिदान देना पड़ रहा है, जिसका असर पूरे परिवार पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मासूम बच्चे अनाथ हो रहे हैं तो वहीं मांओं की कोख सूनी हो गई है.
महबूबा ने कहा कि जमात ए इस्लामी को कई पार्टियों ने निशाना बनाया और आज पार्टियां उसी के साथ सहानुभूति दिखा रही हैं. उन्होंने कहा कि जमात ए इस्लामी एक धार्मिक पार्टी है जो समाज के कल्याण के लिए काम कर रही है.
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर सरकार के चार कर्मचारियों को बर्खास्त किए जाने पर कहा, 'जब से 2019 के बाद यहां उपराज्यपाल शासन लगाया गया है तब से जितने लोगों को रोज़गार नहीं मिला उससे ज्यादा लोगों को नौकरी से बर्खास्त किया गया, न कोई अदालत, न कोई वकील ये खुद ही वकील और जज बनकर फैसला सुनाते हैं.'
ये भी पढ़ें - महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर पूर्व डीजीपी की टिप्पणी पर उठाए सवाल