ETV Bharat / bharat

Watch: केदारनाथ में हेलीपैड पर सेल्फी के चक्कर में यात्री को पड़ी लात, VIDEO हुआ वायरल

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में यात्री अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इस बार एक यात्री सेल्फी लेने हेलीपैड पर पहुंच गया. जब सुरक्षाकर्मियों की नजर यात्री पर पड़ी तो उनके भी होश उड़ गए. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे. जहां पहले उन्होंने यात्री को थप्पड़ जड़े, फिर लात बरसाते हुए खदेड़ दिया. अब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Kedarnath helicopter selfie
सेल्फी के चक्कर में पड़ी लात
author img

By

Published : Jul 14, 2023, 4:14 PM IST

Updated : Jul 14, 2023, 8:03 PM IST

सेल्फी के चक्कर में पड़ी लात

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम से एक और वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक यात्री हेलीपैड पर सेल्फी लेता नजर आ रहा है. जब इस यात्री पर हेलीकॉप्टर के सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ी तो उन्होंने पहले तो यात्री को जोर का थप्पड़ मारा. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने लात मारकर उसे भगाया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं.

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर से कटकर यूकाडा के अधिकारी की हो चुकी मौतः गौर हो कि केदारनाथ यात्रा शुरू होने से दो दिन पहले यात्रा का जायजा लेने पहुंचे उत्तराखंड सिविल एविएशन के फाइनेंसियल कंट्रोलर अमित सैनी की हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से मौत हो गई थी. वे हेलीकॉप्टर के आगे से आने की जगह पीछे की ओर चले गए, जिससे हेली के पीछे के रोटर पंखे की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई. उसके बाद से ही हेलीपैड पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे.

Kedarnath helicopter selfie
केदारनाथ में हेलीपैड पर सेल्फी के चक्कर में यात्री को पड़ी लात
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के टले रोटर से कटकर UCADA अधिकारी की मौत

केदारनाथ में हेलीपैड पर सेल्फी लेने लगा यात्रीः केदारनाथ धाम में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जो रील बनाने के चक्कर में अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसा ही एक नया वीडियो केदारनाथ धाम का वायरल हो रहा है. यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो में केदारनाथ हेलीपैड पर एक हेलीकॉप्टर लैंडिंग कर रहा है. जबकि दूसरे हेलीकॉप्टर में यात्रियों को बैठाया जा रहा है. तभी हेलीपैड के किनारे हेलीकॉप्टर के पीछे के हिस्से की ओर जाकर एक यात्री सेल्फी लेने लग जाता है.
ये भी पढ़ेंः 'प्रपोज' के बाद केदारनाथ में अब मांग भरने का वीडियो वायरल

सुरक्षाकर्मियों ने यात्री पर बरसाए लातः वहीं, जब सुरक्षाकर्मियों की नजर इस यात्री पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. वे दौड़े-दौड़े यात्री की ओर गए और यात्री को कसकर एक थप्पड़ दे मारा. साथ ही लात मार मारकर उसे भगाया. इतना ही नहीं हेलीपैड से दूर ले जाकर सुरक्षाकर्मियों ने दो-तीन बार लात मारी. लात मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को कहना है कि अगर सुरक्षाकर्मी समय पर नहीं पहुंचते तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में युवती ने मांगा वोडका, दुकानदार ने वायरल कर दिया वीडियो

सेल्फी के चक्कर में पड़ी लात

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम से एक और वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक यात्री हेलीपैड पर सेल्फी लेता नजर आ रहा है. जब इस यात्री पर हेलीकॉप्टर के सुरक्षाकर्मियों की नजर पड़ी तो उन्होंने पहले तो यात्री को जोर का थप्पड़ मारा. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने लात मारकर उसे भगाया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं.

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर से कटकर यूकाडा के अधिकारी की हो चुकी मौतः गौर हो कि केदारनाथ यात्रा शुरू होने से दो दिन पहले यात्रा का जायजा लेने पहुंचे उत्तराखंड सिविल एविएशन के फाइनेंसियल कंट्रोलर अमित सैनी की हेलीकॉप्टर के पंखे की चपेट में आने से मौत हो गई थी. वे हेलीकॉप्टर के आगे से आने की जगह पीछे की ओर चले गए, जिससे हेली के पीछे के रोटर पंखे की चपेट में आकर उनकी मौत हो गई. उसके बाद से ही हेलीपैड पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए थे.

Kedarnath helicopter selfie
केदारनाथ में हेलीपैड पर सेल्फी के चक्कर में यात्री को पड़ी लात
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में हेलीकॉप्टर के टले रोटर से कटकर UCADA अधिकारी की मौत

केदारनाथ में हेलीपैड पर सेल्फी लेने लगा यात्रीः केदारनाथ धाम में हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जो रील बनाने के चक्कर में अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसा ही एक नया वीडियो केदारनाथ धाम का वायरल हो रहा है. यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है. वीडियो में केदारनाथ हेलीपैड पर एक हेलीकॉप्टर लैंडिंग कर रहा है. जबकि दूसरे हेलीकॉप्टर में यात्रियों को बैठाया जा रहा है. तभी हेलीपैड के किनारे हेलीकॉप्टर के पीछे के हिस्से की ओर जाकर एक यात्री सेल्फी लेने लग जाता है.
ये भी पढ़ेंः 'प्रपोज' के बाद केदारनाथ में अब मांग भरने का वीडियो वायरल

सुरक्षाकर्मियों ने यात्री पर बरसाए लातः वहीं, जब सुरक्षाकर्मियों की नजर इस यात्री पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. वे दौड़े-दौड़े यात्री की ओर गए और यात्री को कसकर एक थप्पड़ दे मारा. साथ ही लात मार मारकर उसे भगाया. इतना ही नहीं हेलीपैड से दूर ले जाकर सुरक्षाकर्मियों ने दो-तीन बार लात मारी. लात मारने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोगों को कहना है कि अगर सुरक्षाकर्मी समय पर नहीं पहुंचते तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी.
ये भी पढ़ेंः केदारनाथ में युवती ने मांगा वोडका, दुकानदार ने वायरल कर दिया वीडियो

Last Updated : Jul 14, 2023, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.