विकासनगर (उत्तराखंड): देहरादून जिले के विकासनगर में सांप को पानी पिलाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक शख्स प्यास से बेहाल जहरीले सांप को पानी पिलाता नजर आ रहा है. इतना ही नहीं शख्स को सांप को टच भी कर रहा है. वहीं, वन विभाग ने लोगों से इस तरह के स्टंट करने से बचने की अपील की है.
बता दें कि भीषण गर्मी के असर से जहां इंसान बेहाल है तो जंगली जानवरों का भी कुछ ऐसा ही हाल है. पानी की तलाश में वन्यजीव आबादी वाले इलाकों तक पहुंच रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो विकासनगर से वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि यह कालसी वन प्रभाग के चौहडपुर रेंज का है. जहां प्रशिक्षित एक शख्स ने इंडियन कोबरा सांप का रेस्क्यू किया.
रेस्क्यू के दौरान शख्स ने कोबरा को पानी भी पिलाया. इस बीच मौके पर मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बना लिया. सांप को पानी पिलाने का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में शख्स जहरीले सांप को बोतल से पानी पिलाता दिख रहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में गुलदार, हाथी से भी घातक हैं जहरीले सांप, हर साल ले रहे 16 लोगों की जान
उधर, वीडियो वायरल होने के बाद चौहडपुर रेंज के रेंज अधिकारी मुकेश कुमार का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि गर्मी के मौसम में अक्सर वन्यजीव पानी की तलाश में रिहायशी इलाके में आ जाते हैं. जिसमें रेंगने वाला जीव सांप भी शामिल है. ऐसे में वन विभाग के एक्सपर्ट की टीम की ओर से सांप आदि का रेस्क्यू किया जाता है.
रेंज अधिकारी मुकेश कुमार की मानें तो कभी-कभी तो एक दिन में 10 सांपों का तक रेस्क्यू किया जाता है. सोशल मीडिया में सांप को पानी पिलाने का वीडियो वायरल हो रहा है. सांप को पानी पिलाने वाला शख्स सांपों के रेस्क्यू में एक्सपर्ट है. सांप को पानी की आवश्यकता होगी तो उसने पानी पिला दिया होगा.
वन विभाग की अपीलः उन्होंने ये बताया कि शख्स की ओर से सांप का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है. इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो ऐसे जहरीले जीवों को पकड़ने का प्रयास न करें. यह खतरनाक साबित हो सकता है. जब भी सांप आदि जीव नजर आएं तो तत्काल वन विभाग और सांप विशेषज्ञ को सूचना दें.