ETV Bharat / bharat

Uttarakhand: पांडवशेरा ट्रैक पर गए लापता 7 लोगों की लोकेशन मिली, रेस्क्यू के लिए IAF से मांगी गई मदद - Uttarakhand Hindi Latest News

रुद्रप्रयाग के मद्महेश्वर-पांडवशेरा ट्रैक पर लापता 7 ट्रैकर्स की लोकेशन मिल गई है. सभी 7 लोगों मद्महेश्वर धाम से करीब 30 से 40 किमी ऊपर फंसे हुए बताए जा रहे है

Uttarakhand
Uttarakhand
author img

By

Published : May 29, 2022, 3:08 PM IST

Updated : May 29, 2022, 4:33 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में मद्महेश्वर-पांडवशेरा ट्रैक पर फंसे 4 ट्रैकर्स और तीन पोर्टरों की एसडीआरएफ को लोकेशन मिल गई है. सभी 7 लोगों मद्महेश्वर धाम से करीब 30 से 40 किमी ऊपर फंसे हुए बताए जा रहे हैं, उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालांकि, खराब मौसम के कारण रेस्क्यू अभियान में दिक्कतें आ रही हैं. एसडीआरएफ की टीम ने एयरफोर्स की मदद मांगी है, ताकि उन्हें वहां से एयर लिफ्ट किया जा रहा है.

जिला प्रशासन के मुताबिक एयरफोर्स के एक हेलीकॉप्टर को जोशीमठ में स्टैंडबाई में रखा गया है. मौसम साफ होने पर एयरफोर्स की टीम ट्रैकरों को सुरक्षित रेस्क्यू करेगी. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने यह भी जानकारी दी है कि ट्रैकरों के पास सिर्फ एक दिन का ही खाना-पानी बचा है, ऐसे में उन्हें जल्द सुरक्षित रेस्क्यू किए जाने का प्रयास जारी है.

बताया जा रहा है कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की सर्च एवं रेस्क्यू टीम ने देहरादून से हेलीकाप्टर से उड़ान भरी. लेकिन, घना कोहरा होने के कारण हेलीकॉप्टर पांडवशेरा नहीं जा सका और टीम वापस अगस्त्यमुनि आ गई है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग के पांडव शेरा ट्रेक पर 7 ट्रेकर्स लापता, सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बता दें कि रुद्रप्रयाग पुलिस को सूचना मिली थी कि मद्महेश्वर-पांडव शेरा ट्रैक पर सात लोग फंसे हुए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम सर्च एंड रेस्क्यू भेजा गया. शनिवार शाम तक एसडीआरएफ को उनकी लोकेशन मिल गई है. लेकिन, सभी लोग मद्महेश्वर धाम से करीब 30 से 40 किमी ऊपर फंसे हुए बताए जा रहे हैं.

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में मद्महेश्वर-पांडवशेरा ट्रैक पर फंसे 4 ट्रैकर्स और तीन पोर्टरों की एसडीआरएफ को लोकेशन मिल गई है. सभी 7 लोगों मद्महेश्वर धाम से करीब 30 से 40 किमी ऊपर फंसे हुए बताए जा रहे हैं, उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हालांकि, खराब मौसम के कारण रेस्क्यू अभियान में दिक्कतें आ रही हैं. एसडीआरएफ की टीम ने एयरफोर्स की मदद मांगी है, ताकि उन्हें वहां से एयर लिफ्ट किया जा रहा है.

जिला प्रशासन के मुताबिक एयरफोर्स के एक हेलीकॉप्टर को जोशीमठ में स्टैंडबाई में रखा गया है. मौसम साफ होने पर एयरफोर्स की टीम ट्रैकरों को सुरक्षित रेस्क्यू करेगी. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने यह भी जानकारी दी है कि ट्रैकरों के पास सिर्फ एक दिन का ही खाना-पानी बचा है, ऐसे में उन्हें जल्द सुरक्षित रेस्क्यू किए जाने का प्रयास जारी है.

बताया जा रहा है कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की सर्च एवं रेस्क्यू टीम ने देहरादून से हेलीकाप्टर से उड़ान भरी. लेकिन, घना कोहरा होने के कारण हेलीकॉप्टर पांडवशेरा नहीं जा सका और टीम वापस अगस्त्यमुनि आ गई है.
ये भी पढ़ेंः रुद्रप्रयाग के पांडव शेरा ट्रेक पर 7 ट्रेकर्स लापता, सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बता दें कि रुद्रप्रयाग पुलिस को सूचना मिली थी कि मद्महेश्वर-पांडव शेरा ट्रैक पर सात लोग फंसे हुए हैं. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम सर्च एंड रेस्क्यू भेजा गया. शनिवार शाम तक एसडीआरएफ को उनकी लोकेशन मिल गई है. लेकिन, सभी लोग मद्महेश्वर धाम से करीब 30 से 40 किमी ऊपर फंसे हुए बताए जा रहे हैं.

Last Updated : May 29, 2022, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.