ETV Bharat / bharat

केदारघाटी में भारी बारिश से भूस्खलन, मलबे की चपेट में आई तीन दुकानें, 3 शव बरामद, 17 लोग लापता - भारी बारिश के कारण जन जीवन अस्तव्यस्त

Landslide in Kedarghati भारी बारिश से केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में पहाड़ी से मलबा गिरने से तीन दुकानें जमींदोज हो गईं. मलबे की चपेट में आकर 17 लोगों के लापता होने की सूचना मिल रही है. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय लोग सो रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 8:51 AM IST

Updated : Aug 4, 2023, 8:14 PM IST

केदारघाटी में भारी बारिश से भूस्खलन

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव पर एक बार फिर बारिश ने अपना तांडव दिखाया है. बीती रात गौरीकुंड सोनप्रयाग और आसपास में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. गौरीकुंड में पहाड़ी से मलबा गिरने की वजह से तीन दुकानें ध्वस्त हो गई हैं. इस घटना में 17 लोगों के लापता होने की सूचना मिल रही है. जिस वक्त पहाड़ी से मलबा गिरा, उस समय दुकान में कई लोग सो रहे थे. इन लोगों का कुछ पता नहीं लग पा रहा है. वहीं मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने तीन शव बरामद कर लिए हैं.

Heavy rain in Uttarakhand
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम

घटना में कई लोगों के लापता होने की सूचना: गौर हो कि केदारघाटी में एक बार फिर भारी बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. भारी बारिश से केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में पहाड़ी से अचानक मलबा गिरने की वजह से तीन दुकानें ध्वस्त हो गई हैं. साथ ही 17 लोगों के लापता होने की सूचना मिल रही है. जिस वक्त पहाड़ी से मलबा गिरा, उस समय दुकान में कई लोग सो रहे थे. इसमें ज्यादातर लोग नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं. सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है.

Heavy rain in Uttarakhand
लापता लोगों की तलाश जारी
पढ़ें-बदरीनाथ में मास्टर प्लान के काम के लिए बना अस्थाई पुल हुआ ध्वस्त, दो मजदूर अलकनंदा में बहे, एक बचा, दूसरे की तलाश जारी
Heavy rain in Uttarakhand
केदारघाटी में भारी बारिश ने मचाई तबाही

एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची: लगातार बारिश के कारण रेस्क्यू शुरू नहीं हो पा रहा है. लोगों के मलबे में दबे होने या फिर मंदाकिनी नदी में बहने की आशंका जताई जा रही है. लापता नेपाली मूल के लोग इन दुकानों का संचालन करते थे. वहीं हादसे में लापता होने वालों की संख्या बढ़ सकती है. कुछ स्थानीय लोगों का भी पता नहीं चल पा रहा है. रात को सर्च अभियान के दौरान भी कोई नहीं मिला है.

Heavy rain in Uttarakhand
भारी बारिश से लगातार गिर रहा मलबा
पढ़ें-
उत्तराखंड में गायब हुई 36 हेक्टेयर भूमि, जानें क्या है माजरा

बढ़ सकती है लापता लोगों की संख्या: ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में लापता चल रहे लोग मंदाकिनी नदी की तेज धारा में बह गए होंगे. फिलहाल बारिश जारी है और रेस्क्यू अभियान नहीं चल पा रहा है. वहीं भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है.

Heavy rain in Uttarakhand
मलबा गिरने से मार्ग बाधित

केदारनाथ यात्रा रोकी: एसडीआरएफ से मिली सूचना के अनुसार अनुमानित 17 लोग लापता चल रहे हैं. इनमे नेपाली और स्थानीय लोग शामिल हैं. घटना वाले स्थान पर कुछ भी नही मिला है. नीचे से मंदाकिनी नदी भी उफान में बह रही है. बारिश रुकने पर ही दोबारा रेस्क्यू अभियान शुरू किया जाएगा.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड डाट पुलिया के समीप भूस्खलन के कारण 2 दुकानें और 1 खोखा बहने की सूचना प्राप्त हुई है. सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा उक्त स्थान पर 17 लोगों के लापता होने की सूचना दी गई है.

लापता लोगों की सूची

आशु (23) निवासी जनई.

प्रियांशु चमोला (18) S/O कमलेश चमोला निवासी तिलवाड़ा.

रणबीर सिंह (28) निवासी बस्टी.

अमर बोहरा S/O मान बहादुर बोहरा निवासी नेपाल.

अनिता बोहरा (26) W/O अमर बोहरा निवासी नेपाल.

राधिका बोहरा (14) D/O अमर बोहरा निवासी नेपाल.

पिंकी बोहरा (8) D/O अमर बोहरा निवासी नेपाल.

पृथ्वी बोहरा (7) S/O अमर बोहरा निवासी नेपाल.

जटिल (6) S/O अमर बोहरा निवासी नेपाल.

वकील (3) S/O अमर बोहरा निवासी नेपाल.

विनोद (26) S/O बदन सिंह निवासी खानवा भरतपुर.

मुलायम (25) S/O जसवंत सिंह निवासी नगला बंजारा सहारनपुर.

घटना में ये लोग भी लापता: वहीं इन लोगों के अतिरिक्त बीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर, सुमित्रा पत्नी बीर बहादुर, निशा पुत्री बीर बहादुर, निवासी ग्राम व थाना राया जिला होमला अंचल करनाली नेपाल लापता बताए जा रहे हैं. जिनका मौके पर ढाबा था. वहीं ढाबे में खाना खाने आए धर्मराज बूढ़ा पुत्र मुन बहादुर, निवासी पेरे वार्ड नंबर-2 चौरा जिला जमुला अंचल, जिला करनाली नेपाल, चंद्र कामी पुत्र लाल बहादुर एवं सुखराम रावत पुत्र जोरा, निवासी चौरा वार्ड नंबर-2, चौरा जिला जमुला अंचल करनाली नेपाल भी घटना के बाद लापता बताए जा रहे हैं. इस घटना में अब तक 16 लोगों की लापता होने की सूचना सामने आ रही है. जबकि तीन शव मिल चुके हैं.

केदारघाटी में भारी बारिश से भूस्खलन

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव पर एक बार फिर बारिश ने अपना तांडव दिखाया है. बीती रात गौरीकुंड सोनप्रयाग और आसपास में भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. गौरीकुंड में पहाड़ी से मलबा गिरने की वजह से तीन दुकानें ध्वस्त हो गई हैं. इस घटना में 17 लोगों के लापता होने की सूचना मिल रही है. जिस वक्त पहाड़ी से मलबा गिरा, उस समय दुकान में कई लोग सो रहे थे. इन लोगों का कुछ पता नहीं लग पा रहा है. वहीं मौके पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने तीन शव बरामद कर लिए हैं.

Heavy rain in Uttarakhand
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम

घटना में कई लोगों के लापता होने की सूचना: गौर हो कि केदारघाटी में एक बार फिर भारी बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. भारी बारिश से केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में पहाड़ी से अचानक मलबा गिरने की वजह से तीन दुकानें ध्वस्त हो गई हैं. साथ ही 17 लोगों के लापता होने की सूचना मिल रही है. जिस वक्त पहाड़ी से मलबा गिरा, उस समय दुकान में कई लोग सो रहे थे. इसमें ज्यादातर लोग नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं. सूचना पाकर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है.

Heavy rain in Uttarakhand
लापता लोगों की तलाश जारी
पढ़ें-बदरीनाथ में मास्टर प्लान के काम के लिए बना अस्थाई पुल हुआ ध्वस्त, दो मजदूर अलकनंदा में बहे, एक बचा, दूसरे की तलाश जारी
Heavy rain in Uttarakhand
केदारघाटी में भारी बारिश ने मचाई तबाही

एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची: लगातार बारिश के कारण रेस्क्यू शुरू नहीं हो पा रहा है. लोगों के मलबे में दबे होने या फिर मंदाकिनी नदी में बहने की आशंका जताई जा रही है. लापता नेपाली मूल के लोग इन दुकानों का संचालन करते थे. वहीं हादसे में लापता होने वालों की संख्या बढ़ सकती है. कुछ स्थानीय लोगों का भी पता नहीं चल पा रहा है. रात को सर्च अभियान के दौरान भी कोई नहीं मिला है.

Heavy rain in Uttarakhand
भारी बारिश से लगातार गिर रहा मलबा
पढ़ें-उत्तराखंड में गायब हुई 36 हेक्टेयर भूमि, जानें क्या है माजरा

बढ़ सकती है लापता लोगों की संख्या: ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस हादसे में लापता चल रहे लोग मंदाकिनी नदी की तेज धारा में बह गए होंगे. फिलहाल बारिश जारी है और रेस्क्यू अभियान नहीं चल पा रहा है. वहीं भारी बारिश के कारण केदारनाथ यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है.

Heavy rain in Uttarakhand
मलबा गिरने से मार्ग बाधित

केदारनाथ यात्रा रोकी: एसडीआरएफ से मिली सूचना के अनुसार अनुमानित 17 लोग लापता चल रहे हैं. इनमे नेपाली और स्थानीय लोग शामिल हैं. घटना वाले स्थान पर कुछ भी नही मिला है. नीचे से मंदाकिनी नदी भी उफान में बह रही है. बारिश रुकने पर ही दोबारा रेस्क्यू अभियान शुरू किया जाएगा.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि गौरीकुंड डाट पुलिया के समीप भूस्खलन के कारण 2 दुकानें और 1 खोखा बहने की सूचना प्राप्त हुई है. सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा उक्त स्थान पर 17 लोगों के लापता होने की सूचना दी गई है.

लापता लोगों की सूची

आशु (23) निवासी जनई.

प्रियांशु चमोला (18) S/O कमलेश चमोला निवासी तिलवाड़ा.

रणबीर सिंह (28) निवासी बस्टी.

अमर बोहरा S/O मान बहादुर बोहरा निवासी नेपाल.

अनिता बोहरा (26) W/O अमर बोहरा निवासी नेपाल.

राधिका बोहरा (14) D/O अमर बोहरा निवासी नेपाल.

पिंकी बोहरा (8) D/O अमर बोहरा निवासी नेपाल.

पृथ्वी बोहरा (7) S/O अमर बोहरा निवासी नेपाल.

जटिल (6) S/O अमर बोहरा निवासी नेपाल.

वकील (3) S/O अमर बोहरा निवासी नेपाल.

विनोद (26) S/O बदन सिंह निवासी खानवा भरतपुर.

मुलायम (25) S/O जसवंत सिंह निवासी नगला बंजारा सहारनपुर.

घटना में ये लोग भी लापता: वहीं इन लोगों के अतिरिक्त बीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर, सुमित्रा पत्नी बीर बहादुर, निशा पुत्री बीर बहादुर, निवासी ग्राम व थाना राया जिला होमला अंचल करनाली नेपाल लापता बताए जा रहे हैं. जिनका मौके पर ढाबा था. वहीं ढाबे में खाना खाने आए धर्मराज बूढ़ा पुत्र मुन बहादुर, निवासी पेरे वार्ड नंबर-2 चौरा जिला जमुला अंचल, जिला करनाली नेपाल, चंद्र कामी पुत्र लाल बहादुर एवं सुखराम रावत पुत्र जोरा, निवासी चौरा वार्ड नंबर-2, चौरा जिला जमुला अंचल करनाली नेपाल भी घटना के बाद लापता बताए जा रहे हैं. इस घटना में अब तक 16 लोगों की लापता होने की सूचना सामने आ रही है. जबकि तीन शव मिल चुके हैं.

Last Updated : Aug 4, 2023, 8:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.