हैदराबाद। कांग्रेस वर्किंग कमेटी की हैदराबाद में बैठक आयोजित हुई. बैठक में आने वाले दिनों में कांग्रेस ने कई बड़े मामलों पर मंथन किया है और कुछ बड़े फैसले लिए हैं. कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने स्पष्ट कहा है कि ''वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस सहमत नहीं है और संसद में यदि यह प्रस्ताव आता है तो वह इसका विरोध करेंगे.'' वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के पार्ट-2 को लेकर रणनीति तैयार की गई है, इसके साथ ही इंडिया गठबंधन के सीट बंटवारे को लेकर भी कांग्रेस ने भीतरी सहमति बना ली है.
-
The security challenges are in Manipur, Jammu & Kashmir, and, in addition to that, there's the Chinese challenge on our borders. The Chinese are standing firm in opposition despite numerous talks at various levels.
— Congress (@INCIndia) September 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
What happened to the brave words, 'status quo ante'? On the… pic.twitter.com/EhhVzU6xc4
">The security challenges are in Manipur, Jammu & Kashmir, and, in addition to that, there's the Chinese challenge on our borders. The Chinese are standing firm in opposition despite numerous talks at various levels.
— Congress (@INCIndia) September 16, 2023
What happened to the brave words, 'status quo ante'? On the… pic.twitter.com/EhhVzU6xc4The security challenges are in Manipur, Jammu & Kashmir, and, in addition to that, there's the Chinese challenge on our borders. The Chinese are standing firm in opposition despite numerous talks at various levels.
— Congress (@INCIndia) September 16, 2023
What happened to the brave words, 'status quo ante'? On the… pic.twitter.com/EhhVzU6xc4
CWC की बैठक में इन मुद्दों पर हुई चर्चा:
- कांग्रेस वर्किंग कमेटी में इस बात पर चिंता जाहिर की है कि वर्तमान राजनीतिक स्थिति संविधान और संघीय ढांचे के लिए एक चुनौती है. राज्य सरकारों के कामकाज में बाधा आ रही है और देश एक तांत्रिक व्यवस्था से चल रहा है. राज्य सरकार के सुचारु रूप से कार्य करने में बाधाएं आ रही हैं.
- कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने यह तय कर लिया है कि वह 'एक देश एक चुनाव' की व्यवस्था को स्वीकार नहीं करेगी. यदि सरकार इस पर कोई प्रस्ताव लाती है तो इसका विरोध किया जाएगा.
- कांग्रेस नेताओं ने कश्मीर और मणिपुर की हालत पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ''सरकार कह रही है कि कश्मीर और मणिपुर में हिंसा जारी है, और सरकार कोर्ट में कह रही है कि हालत सामान्य हैं. इन दोनों राज्यों में अशांति होने के बाद भी G20 का जश्न मनाया जा रहा है.
- कांग्रेस शासित प्रदेशों के साथ जानबूझकर सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक आपदा पर प्रधानमंत्री ने एक शब्द तक नहीं बोला. वहीं, कर्नाटक में गरीबों के लिए चलाई जा रही चावल की योजना को केंद्र सरकार ने रोक दिया.
- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता को देखते हुए कांग्रेस ने तय किया है कि वह पूर्व से पश्चिम को जोड़ने के लिए भी दो यात्राएं निकालेगी. इन पर विचार किया जा रहा है.
- सीडब्ल्यूसी की बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई है कि भारत गठबंधन के सीट बंटवारे का मुद्दा 14 सदस्यीय समिति में है और जल्द ही निर्णय लिया जाएगा.
- कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 9 मुद्दों वाली चिट्ठी लिखी थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
- मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य आयुक्तों की नियुक्ति से संबंधित विधेयक यदि संसद के विशेष सत्र में पेश किया जाता है तो कांग्रेस संसद में इसका विरोध करेगी.
- कांग्रेस वर्किंग कमेटी, कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्यों के साथ बैठकर रविवार को 5 राज्यों और 2024 के चुनाव पर चर्चा करेगी.
- कांग्रेस सनातन मुद्दे में नहीं फंसेगी. जहां तक डीएमके का सवाल है तो डीएमके का स्पष्ट कहना है कि पार्टी किसी धर्म के खिलाफ नहीं है, बल्कि दलित और अन्य समाज के जाति और दमन के खिलाफ है.
- कांग्रेस रविवार को हैदराबाद में अपनी रैली में बीआरएस को चुनौती देगी.
-
कांग्रेस कार्यसमिति बैठक के आरंभ के पहले मेरे भाषण के कुछ अंश —
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज देश कई गंभीर आंतरिक चुनौतियों से जूझ रहा है।
• मणिपुर की दिल दहला देनेवाली घटनाओं को पूरी दुनिया ने देखा। 3 मई 2023 से वहां हिंसा आज भी जारी है। मणिपुर की आग को मोदी सरकार ने हरियाणा में नूँह (NUH) तक पहुंचने… pic.twitter.com/gkABUk7uBV
">कांग्रेस कार्यसमिति बैठक के आरंभ के पहले मेरे भाषण के कुछ अंश —
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 16, 2023
आज देश कई गंभीर आंतरिक चुनौतियों से जूझ रहा है।
• मणिपुर की दिल दहला देनेवाली घटनाओं को पूरी दुनिया ने देखा। 3 मई 2023 से वहां हिंसा आज भी जारी है। मणिपुर की आग को मोदी सरकार ने हरियाणा में नूँह (NUH) तक पहुंचने… pic.twitter.com/gkABUk7uBVकांग्रेस कार्यसमिति बैठक के आरंभ के पहले मेरे भाषण के कुछ अंश —
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 16, 2023
आज देश कई गंभीर आंतरिक चुनौतियों से जूझ रहा है।
• मणिपुर की दिल दहला देनेवाली घटनाओं को पूरी दुनिया ने देखा। 3 मई 2023 से वहां हिंसा आज भी जारी है। मणिपुर की आग को मोदी सरकार ने हरियाणा में नूँह (NUH) तक पहुंचने… pic.twitter.com/gkABUk7uBV
हमारी अर्थव्यवस्था आज गंभीर खतरे में: इधर, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि आज देश कई गंभीर आंतरिक चुनौतियों से जूझ रहा है. मणिपुर की दिल दहला देनेवाली घटनाओं को पूरी दुनिया ने देखा. 3 मई 2023 से वहां हिंसा आज भी जारी है. मणिपुर की घटना के चलते हरियाणा, राजस्थान, UP और दिल्ली में सांप्रदायिक तनाव फैला. ये घटनाएं आधुनिक, प्रगतिशील और धर्मनिरपेक्ष भारत की छवि पर धब्बा लगाती हैं. देश का “सर्वधर्म समभाव” बिगाड़ता है. हमें मिलकर ऐसी ताक़तों को IDENTIFY करके बेनक़ाब करते रहना है. उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था आज गंभीर खतरे में है. महंगाई से गरीबों और आम लोगों के जीवन पर संकट है.