ETV Bharat / bharat

चार कंपनियों ने रोकी केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा, जानिए वजह

चारधाम यात्रा में इस बार केदारनाथ दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का जुनून देखने लायक है. अब तक 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ दर्शन कर चुके हैं. मानसून नजदीक आने के कारण केदारघाटी में धुंध छाने लगी है. इसे देखते हुए चार कंपनियों ने केदारनाथ के लिए अपनी हेली सेवा रोक दी है. इसके साथ ही खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तराखंड में 24 जून से 26 जून तक रेड अलर्ट घोषित किया है.

companies stopped their helicopter service
चार कंपनियों ने रोकी केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 12:15 PM IST

Updated : Jun 23, 2023, 3:44 PM IST

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): मौसम का असर अब केदारनाथ धाम की यात्रा पर भी पड़ना शुरू हो गया है. जहां केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में कमी आने लगी है, वहीं 4 हेली सेवाएं भी मानसून सीजन को देखते हुये यहां से वापस चली गई हैं. अब धाम आने वाले यात्रियों की संख्या 10 से 12 हजार के बीच सिमट गई है.

10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं केदारनाथ के दर्शन: 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे. अभी तक 10 लाख 45 हजार से अधिक भक्त केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं, जो कि एक नया रिकार्ड बन गया है. इन दिनों पहाड़ों में प्री मानसून की बारिश हो रही है. केदारनाथ धाम में भी रुक-रुक कर बारिश जारी है. कई बार धाम में धुंध छा जा रही है. इस कारण यहां हेली सेवाएं संचालित नहीं हो पा रही हैं.

  • #UKWeatherAdvisory

    मौसम विभाग ने #Uttarakhand में दिनांक 24 से 26 जून, 2023 का रेड अलर्ट जारी किया है। आपसे अनुरोध है कृपया सावधानी बरतें।

    कृपया इन बातों का ध्यान रखें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। निरंतर मौसम सूचना चेक करते रहें।@ANINewsUP#UttarakhandPolice pic.twitter.com/wvei9ko6Ey

    — उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

4 हेली कंपनियों ने बंद की केदारनाथ के लिए उड़ान: मौसम खराब रहने के कारण हेली सेवाओं के उड़ान न भरने से अब दो माह के लिये हेली सेवाएं वापस जाने लग गई हैं. जुलाई और अगस्त दो महीने धाम के लिये हेली सेवाएं उड़ान नहीं भरती हैं. इस साल 9 हेली कंपनियों ने गुप्तकाशी, फाटा और शेरसी से सेवाएं शुरू की थी. इनमें क्रिस्टल एविएशन को दो हेलीपैड से उड़ान भरने की अनुमति मिली थी. इसी बीच यात्रा शुरू होने से पहले ही क्रिस्टल एविएशन के हेलीकाॅप्टर के पंखे से कटकर एक अधिकारी की मौत होने पर कंपनी ने एक हेलीपैड पर सेवाएं बंद कर दी थी.

हेलीकॉप्टर से 60 हजार श्रद्धालु पहुंचे केदारनाथ: इसके बाद गुप्तकाशी से आर्यन एविएशन और ट्रांस भारत, फाटा से पवनहंस, थम्बी, ग्लोबल विक्ट्रा और शेरसी से हिमालयन हेली, क्रिस्टल और एरो एविएशन ने सेवाएं दी. इनमें पवनहंस, क्रिस्टल, थम्बी और ग्लोबल एविएशन ने अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं. अब ये हेली सेवाएं सितम्बर माह में ही केदारघाटी लौटेंगी. यात्रा सीजन के प्रथम चरण में हेली कंपनियों ने कुल 10 हजार से ज्यादा उड़ानें भरीं. इन 10 हजार से ज्यादा उड़ानों में 60 हजार के करीब तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं.
ये भी पढ़ें: Kedarnath Heli Service: आपने तो नहीं कराया यहां से टिकट बुक, STF ने 9 फर्जी वेबसाइट को कराया ब्लॉक

धुंध और मानसून सीजन के चलते हेली कंपनियों ने रोकी उड़ान: फिलहाल 4 हेली सेवाएं ही केदारनाथ के लिये उड़ान भर रही हैं. मानसून सीजन शुरू होने और लगातार मौसम खराब रहने पर ये हेली सेवाएं भी दो माह के लिये यहां से वापस चली जाएंगी. फिर सितंबर माह में बरसात बंद होने पर केदारघाटी लौटकर केदारनाथ के लिये उड़ान भरेंगी.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ हेली सेवा टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी, महाराष्ट्र से आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड में तीन दिन का रेड अलर्ड: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में दिनांक 24 से 26 जून, 2023 तक रेड अलर्ट जारी किया है. लोग से कहा गया है कि वो सावधानी बरतें. अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें. निरंतर मौसम की सूचना चेक करते रहें.

मौसम विभाग के अलर्ट पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा कहा गया है कि 24 जून से 26 जून तक गर्जन के साथ बिजली चमकने और बहुत तेज बारिश का अनुमान है. 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी आशंका है. लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है. बताया गया है कि संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन और चट्टान गिरने का भी डर है.

ये सावधानी बरतें: उत्तराखंड पुलिस की ओर से कहा गया है कि लोग घर से बाहर आवागमन के दौरान सावधानी बरतें. सुरक्षित और पक्के मकानों में ही शरण लें. पेड़ के नीचे कतई भी शरण ना लें. इन तीन दिनों के दौरान एडवेंचर एक्टिविटी करने से बचें. किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं. पुलिस सहायता के लिए 112 पर कॉल करने की सलाह दी गई है.

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): मौसम का असर अब केदारनाथ धाम की यात्रा पर भी पड़ना शुरू हो गया है. जहां केदारनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या में कमी आने लगी है, वहीं 4 हेली सेवाएं भी मानसून सीजन को देखते हुये यहां से वापस चली गई हैं. अब धाम आने वाले यात्रियों की संख्या 10 से 12 हजार के बीच सिमट गई है.

10 लाख से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं केदारनाथ के दर्शन: 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे. अभी तक 10 लाख 45 हजार से अधिक भक्त केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं, जो कि एक नया रिकार्ड बन गया है. इन दिनों पहाड़ों में प्री मानसून की बारिश हो रही है. केदारनाथ धाम में भी रुक-रुक कर बारिश जारी है. कई बार धाम में धुंध छा जा रही है. इस कारण यहां हेली सेवाएं संचालित नहीं हो पा रही हैं.

  • #UKWeatherAdvisory

    मौसम विभाग ने #Uttarakhand में दिनांक 24 से 26 जून, 2023 का रेड अलर्ट जारी किया है। आपसे अनुरोध है कृपया सावधानी बरतें।

    कृपया इन बातों का ध्यान रखें और अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें। निरंतर मौसम सूचना चेक करते रहें।@ANINewsUP#UttarakhandPolice pic.twitter.com/wvei9ko6Ey

    — उत्तराखण्ड पुलिस - Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) June 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

4 हेली कंपनियों ने बंद की केदारनाथ के लिए उड़ान: मौसम खराब रहने के कारण हेली सेवाओं के उड़ान न भरने से अब दो माह के लिये हेली सेवाएं वापस जाने लग गई हैं. जुलाई और अगस्त दो महीने धाम के लिये हेली सेवाएं उड़ान नहीं भरती हैं. इस साल 9 हेली कंपनियों ने गुप्तकाशी, फाटा और शेरसी से सेवाएं शुरू की थी. इनमें क्रिस्टल एविएशन को दो हेलीपैड से उड़ान भरने की अनुमति मिली थी. इसी बीच यात्रा शुरू होने से पहले ही क्रिस्टल एविएशन के हेलीकाॅप्टर के पंखे से कटकर एक अधिकारी की मौत होने पर कंपनी ने एक हेलीपैड पर सेवाएं बंद कर दी थी.

हेलीकॉप्टर से 60 हजार श्रद्धालु पहुंचे केदारनाथ: इसके बाद गुप्तकाशी से आर्यन एविएशन और ट्रांस भारत, फाटा से पवनहंस, थम्बी, ग्लोबल विक्ट्रा और शेरसी से हिमालयन हेली, क्रिस्टल और एरो एविएशन ने सेवाएं दी. इनमें पवनहंस, क्रिस्टल, थम्बी और ग्लोबल एविएशन ने अपनी सेवाएं बंद कर दी हैं. अब ये हेली सेवाएं सितम्बर माह में ही केदारघाटी लौटेंगी. यात्रा सीजन के प्रथम चरण में हेली कंपनियों ने कुल 10 हजार से ज्यादा उड़ानें भरीं. इन 10 हजार से ज्यादा उड़ानों में 60 हजार के करीब तीर्थयात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं.
ये भी पढ़ें: Kedarnath Heli Service: आपने तो नहीं कराया यहां से टिकट बुक, STF ने 9 फर्जी वेबसाइट को कराया ब्लॉक

धुंध और मानसून सीजन के चलते हेली कंपनियों ने रोकी उड़ान: फिलहाल 4 हेली सेवाएं ही केदारनाथ के लिये उड़ान भर रही हैं. मानसून सीजन शुरू होने और लगातार मौसम खराब रहने पर ये हेली सेवाएं भी दो माह के लिये यहां से वापस चली जाएंगी. फिर सितंबर माह में बरसात बंद होने पर केदारघाटी लौटकर केदारनाथ के लिये उड़ान भरेंगी.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ हेली सेवा टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी, महाराष्ट्र से आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड में तीन दिन का रेड अलर्ड: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में दिनांक 24 से 26 जून, 2023 तक रेड अलर्ट जारी किया है. लोग से कहा गया है कि वो सावधानी बरतें. अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता दें. निरंतर मौसम की सूचना चेक करते रहें.

मौसम विभाग के अलर्ट पर उत्तराखंड पुलिस द्वारा कहा गया है कि 24 जून से 26 जून तक गर्जन के साथ बिजली चमकने और बहुत तेज बारिश का अनुमान है. 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी आशंका है. लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है. बताया गया है कि संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन और चट्टान गिरने का भी डर है.

ये सावधानी बरतें: उत्तराखंड पुलिस की ओर से कहा गया है कि लोग घर से बाहर आवागमन के दौरान सावधानी बरतें. सुरक्षित और पक्के मकानों में ही शरण लें. पेड़ के नीचे कतई भी शरण ना लें. इन तीन दिनों के दौरान एडवेंचर एक्टिविटी करने से बचें. किसी भी प्रकार का जोखिम न उठाएं. पुलिस सहायता के लिए 112 पर कॉल करने की सलाह दी गई है.

Last Updated : Jun 23, 2023, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.