देहरादून(उत्तराखंड): केदारनाथ में घोड़े खच्चरों से जुड़े विवाद हर रोज ही समने आ रहे हैं. कभी घोडे़-खच्चरों से क्रूरता तो कभी यात्रियों से मारपीट, हर रोज केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग से इस तरह की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामले में घोड़े खच्चर संचालक खुद ही एक दूसरे से भिड़ गये. घोड़े खच्चर संचालकों की इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.
केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़ा-खच्चर संचालकों की मारपीट का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में घोड़ा-खच्चर संचालक रास्ते में ही लड़ते दिख रहे हैं. घोड़ा-खच्चर संचालकों की इस लड़ाई में जमकर लात घूंसे चले. बताया जा रहा है कि केदारनाथ मंदिर के लिए जा रहे घोड़े खच्चर संचालक किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गये. जिस वक्त ये लड़ाई हो रही थी , तब घोड़े पर महिला श्रद्धालु भी बैठी हुई थी. खड़ी चढ़ाई के बीच कई जानवर अकेले ही भक्तों को लेकर ऊपर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं, जो की बहुत खतरनाक है.
पढे़ं- लापरवाही! केदारनाथ पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों के शवों से फैल रही दुर्गंध
भक्तों की परवाह किये बिना ये घोड़ा-खच्चर संचालक आपस में लड़ते रहे. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. पुल और संकरे रास्ते पर हो रही इस घोड़ा-खच्चर संचालकों की लड़ाई के कारण कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था, इसके बाद भी ये बड़ी देर तक लड़ते रहे. केदारनाथ पैदलमार्ग पर किसी यात्री ने इस घटना का वीडियो बनाया है.
हालांकि ऐसा नहीं है की इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है, पुलिस लगातार ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रही है जो केदार के रास्ते का माहौल बिगड़ने की कोशिश कर रहे हैं. बीते दिनों भी ऐसे ही कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था जिन्होंने यात्रियों के साथ मारपीट की थी. अब घोड़ा खच्चर संचालकों का ये नया वीडियो वायरल हो रहा है.