ETV Bharat / bharat

मशहूर कवि कुमार विश्वास ने किए बदरी विशाल और बाबा केदार के दर्शन, हरिद्वार गंगा आरती में हुए शामिल

Kumar Vishwas reached Badrinath and Kedarnath चर्चित कवि डॉ. कुमार विश्वास ने आज भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ के दर्शन किए. उनके साथ खानपुर विधायक उमेश कुमार भी मौजूद रहे. शाम को कुमार विश्वास हरिद्वार में गंगा आरती में शामिल हुए.

kumar vishwas
कुमार विश्वास
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 5:21 PM IST

Updated : Oct 29, 2023, 7:06 PM IST

मशहूर कवि कुमार विश्वास ने किए बदरी विशाल और बाबा केदार के दर्शन.

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): देश के चर्चित कवि और शायर डॉ. कुमार विश्वास आज एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहे. जहां उन्होंने सबसे पहले चमोली में बदरी विशाल के दर्शन किए. इसके बाद रुद्रप्रयाग पहुंचकर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उत्तराखंड के खानपुर विधायक उमेश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे. वहीं, आज शाम कुमार विश्वास ने विधायक उमेश कुमार के साथ हरिद्वार हर की पैड़ी पर गंगा आरती में शिरकत की.

कवि से राजनीतिज्ञ एवं मोटिवेटर का सफर तय कर चुके डॉ. कुमार विश्वास ने आज श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए. श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बताया कि सबसे पहले कुमार विश्वास सुबह 11 बजे केदारनाथ धाम पहुंचे. विधायक उमेश कुमार के साथ कुमार विश्वास सुबह केदारनाथ हेलीपैड पर उतरे. जहां बीकेटीसी के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए. दर्शन के बाद उन्होंने लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई.

kumar vishwas
केदारनाथ धाम में विधायक उमेश कुमार के साथ कुमार विश्वास.

बाबा केदार के दर्शन के बाद कुमार विश्वास बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए. दोपहर 1 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे. जहां श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया. उन्होंने बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी भेंट की. इसके बाद उन्होंने बदरी विशाल के दर्शन किए. वहीं, अपने चुटीले अंदाज में कहा कि भगवान सब कुछ देखता है. मनुष्य कुछ नहीं देखता. मैं पहले जो था, ईश्वर की कृपा से दोबारा वही बन गया हूं. बदरीनाथ धाम आकर काफी खुश महसूस कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने केदारनाथ और बदरीनाथ के किए दर्शन, परिवार संग की पूजा-अर्चना

गंगा आरती में होंगे शामिल: वहीं, कुमार विश्वास ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें सूर्योदय हो रहा है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'एक पहाड़ी सुबह, जय बदरी विशाल'. वहीं, आज शाम हरिद्वार हर की पैड़ी पर कुमार विश्वास गंगा आरती में शामिल हुए.

मशहूर कवि कुमार विश्वास ने किए बदरी विशाल और बाबा केदार के दर्शन.

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): देश के चर्चित कवि और शायर डॉ. कुमार विश्वास आज एक दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर रहे. जहां उन्होंने सबसे पहले चमोली में बदरी विशाल के दर्शन किए. इसके बाद रुद्रप्रयाग पहुंचकर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उत्तराखंड के खानपुर विधायक उमेश कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे. वहीं, आज शाम कुमार विश्वास ने विधायक उमेश कुमार के साथ हरिद्वार हर की पैड़ी पर गंगा आरती में शिरकत की.

कवि से राजनीतिज्ञ एवं मोटिवेटर का सफर तय कर चुके डॉ. कुमार विश्वास ने आज श्री बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन किए. श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) ने बताया कि सबसे पहले कुमार विश्वास सुबह 11 बजे केदारनाथ धाम पहुंचे. विधायक उमेश कुमार के साथ कुमार विश्वास सुबह केदारनाथ हेलीपैड पर उतरे. जहां बीकेटीसी के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए. दर्शन के बाद उन्होंने लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई.

kumar vishwas
केदारनाथ धाम में विधायक उमेश कुमार के साथ कुमार विश्वास.

बाबा केदार के दर्शन के बाद कुमार विश्वास बदरीनाथ धाम के लिए रवाना हुए. दोपहर 1 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे. जहां श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका स्वागत किया. उन्होंने बदरीनाथ धाम के रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी से भी भेंट की. इसके बाद उन्होंने बदरी विशाल के दर्शन किए. वहीं, अपने चुटीले अंदाज में कहा कि भगवान सब कुछ देखता है. मनुष्य कुछ नहीं देखता. मैं पहले जो था, ईश्वर की कृपा से दोबारा वही बन गया हूं. बदरीनाथ धाम आकर काफी खुश महसूस कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने केदारनाथ और बदरीनाथ के किए दर्शन, परिवार संग की पूजा-अर्चना

गंगा आरती में होंगे शामिल: वहीं, कुमार विश्वास ने अपने 'एक्स' अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. जिसमें सूर्योदय हो रहा है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा है, 'एक पहाड़ी सुबह, जय बदरी विशाल'. वहीं, आज शाम हरिद्वार हर की पैड़ी पर कुमार विश्वास गंगा आरती में शामिल हुए.

Last Updated : Oct 29, 2023, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.