ETV Bharat / bharat

Uttarakhand G20 Summit: मेजबानी के लिए नरेंद्र नगर तैयार, पहुंच रहे मेहमान - नरेंद्र नगर में जी 20

उत्तराखंड में G20 की तीसरी बैठक की मेजबानी के लिए नरेंद्र नगर तैयार हो गया है. 26 से 28 जून तक नरेंद्र नगर में G20 समिट के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप की बैठक होनी है. जिसमें G20 देशों के 60 प्रतिनिधि शामिल होने नरेंद्र नगर पहुंच रहे हैं. आज नरेंद्रनगर स्थित वेस्टिन होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी.

Uttarakhand G20 Summit
G20 की मेजबानी के लिए नरेंद्र नगर तैयार
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 10:08 AM IST

टिहरी (उत्तराखंड): टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में 26 जून से वर्किंग ग्रुप ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर विषय पर G20 बैठक होने जा रही है. उत्तराखंड में G20 की यह तीसरी बैठक है, जिसमें भाग लेने के लिए डेलीगेट्स पहुंच रहे हैं. विदेशी मेहमानों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जा रहा है. एयरपोर्ट पर ही मेहमान उत्तराखंड की संस्कृति और लोक परंपराओं से रूबरू हो रहे हैं.

Uttarakhand G20 Summit
डेलीगेट्स का भव्य स्वागत

टिहरी में G20 बैठकः गौर हो कि उत्तराखंड में G20 की तीसरी बैठक होने जा रही है. इससे पहले नैनीताल के रामनगर और टिहरी के नरेंद्र नगर में विभिन्न विषयों पर G20 की दो बैठकें हो चुकी हैं. इस बार नरेंद्र नगर में इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (IWG) की बैठक होनी जा रही है. जो 26 जून से 28 जून तक चलेगी. बैठक में 20 सदस्य देशों के साथ ही आमंत्रित देशों और संगठनों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे.

  • Uttarakhand | The state has shown the whole world its rich tradition, culture and all-around development by successfully hosting two G-20 meetings. The third G-20 Infrastructure Working Committee meeting is also being organised in the state from June 26. Under the guidance of PM…

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

G20 की मेजबानी के लिए नरेंद्र नगर तैयार, आने लगे मेहमानः बता दें कि शनिवार से विदेशी मेहमानों का नरेंद्र नगर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. जिनमें ब्राजील का ब्राजील के 3 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नरेंद्र नगर के होटल वेस्टिन पहुंचा. साथ ही उम्मीद है कि 60 डेलिगेट्स की बैठक में शामिल होंगे. उन्हें देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नरेंद्र नगर रानीपोखरी मार्ग से वेस्टिन होटल पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः G20 की तीसरी बैठक के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे ब्राजील के मेहमान, हुआ भव्य स्वागत

ये रहा कार्यक्रमः वहीं, G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है. आज यानी 25 जून को नरेंद्रनगर स्थित वेस्टिन होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. 26 जून को आईडब्ल्यूजी सेशन होगा. जिसमें टिकाऊ शहरों के रोड मैप पर उच्च स्तरीय सेमिनार आयोजित होगी. जबकि, 27 जून को आईडब्ल्यूजी सेशन के साथ नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से साइड इवेंट आयोजित किया जाएगा.

Uttarakhand G20 Summit
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मेहमानों का स्वागत

उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन का स्वाद लेंगे मेहमानः आगामी 28 जून आईडब्ल्यूजी का सेशन होगा. इसके बाद डेलीगेट्स ओणी गांव का भ्रमण करेंगे. जहां मेहमान ग्रामीण परिवेश से रूबरू होंगे. अगले दिन यानी 29 जून को मेहमान गंगा आरती में शिरकत करेंगे. इसके बाद गाला डिनर में उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी लेंगे. उन्हें उत्तराखंड के पारंपरिक अनाज से बने भोजन परोसे जाएंगे. जिसमें झंगोरे की खीर और मंडुए की रोटी आदि शामिल है. G20 बैठक के जरिए उत्तराखंड की संस्कृति और मोटे अनाज को देश दुनिया तक नई पहचान दिलाना है.

Uttarakhand G20 Summit
उत्तराखंड की संस्कृति को देख अभिभूत हुए मेहमान

वहीं, टिहरी डीएम सौरभ गहरवार G20 समिट को लेकर लगातार क्षेत्र में बने हुए हैं. सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. बीती रोज उन्होंने गुजराडा रानीपोखरी रोड का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने अंतिम चरण में किए जा रहे कार्यों और व्यवस्थाओं को परखा था. साथ ही संबंधित अधिकारियों को तैयारियां मुकम्मल करने के निर्देश दिए थे.

टिहरी (उत्तराखंड): टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में 26 जून से वर्किंग ग्रुप ऑन इंफ्रास्ट्रक्चर विषय पर G20 बैठक होने जा रही है. उत्तराखंड में G20 की यह तीसरी बैठक है, जिसमें भाग लेने के लिए डेलीगेट्स पहुंच रहे हैं. विदेशी मेहमानों का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया जा रहा है. एयरपोर्ट पर ही मेहमान उत्तराखंड की संस्कृति और लोक परंपराओं से रूबरू हो रहे हैं.

Uttarakhand G20 Summit
डेलीगेट्स का भव्य स्वागत

टिहरी में G20 बैठकः गौर हो कि उत्तराखंड में G20 की तीसरी बैठक होने जा रही है. इससे पहले नैनीताल के रामनगर और टिहरी के नरेंद्र नगर में विभिन्न विषयों पर G20 की दो बैठकें हो चुकी हैं. इस बार नरेंद्र नगर में इंफ्रास्ट्रक्चर वर्किंग ग्रुप (IWG) की बैठक होनी जा रही है. जो 26 जून से 28 जून तक चलेगी. बैठक में 20 सदस्य देशों के साथ ही आमंत्रित देशों और संगठनों के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे.

  • Uttarakhand | The state has shown the whole world its rich tradition, culture and all-around development by successfully hosting two G-20 meetings. The third G-20 Infrastructure Working Committee meeting is also being organised in the state from June 26. Under the guidance of PM…

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

G20 की मेजबानी के लिए नरेंद्र नगर तैयार, आने लगे मेहमानः बता दें कि शनिवार से विदेशी मेहमानों का नरेंद्र नगर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. जिनमें ब्राजील का ब्राजील के 3 सदस्य प्रतिनिधिमंडल नरेंद्र नगर के होटल वेस्टिन पहुंचा. साथ ही उम्मीद है कि 60 डेलिगेट्स की बैठक में शामिल होंगे. उन्हें देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से नरेंद्र नगर रानीपोखरी मार्ग से वेस्टिन होटल पहुंचाया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः G20 की तीसरी बैठक के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे ब्राजील के मेहमान, हुआ भव्य स्वागत

ये रहा कार्यक्रमः वहीं, G20 समिट में हिस्सा लेने के लिए मेहमानों के आने का सिलसिला जारी है. आज यानी 25 जून को नरेंद्रनगर स्थित वेस्टिन होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी. 26 जून को आईडब्ल्यूजी सेशन होगा. जिसमें टिकाऊ शहरों के रोड मैप पर उच्च स्तरीय सेमिनार आयोजित होगी. जबकि, 27 जून को आईडब्ल्यूजी सेशन के साथ नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से साइड इवेंट आयोजित किया जाएगा.

Uttarakhand G20 Summit
जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मेहमानों का स्वागत

उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन का स्वाद लेंगे मेहमानः आगामी 28 जून आईडब्ल्यूजी का सेशन होगा. इसके बाद डेलीगेट्स ओणी गांव का भ्रमण करेंगे. जहां मेहमान ग्रामीण परिवेश से रूबरू होंगे. अगले दिन यानी 29 जून को मेहमान गंगा आरती में शिरकत करेंगे. इसके बाद गाला डिनर में उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद भी लेंगे. उन्हें उत्तराखंड के पारंपरिक अनाज से बने भोजन परोसे जाएंगे. जिसमें झंगोरे की खीर और मंडुए की रोटी आदि शामिल है. G20 बैठक के जरिए उत्तराखंड की संस्कृति और मोटे अनाज को देश दुनिया तक नई पहचान दिलाना है.

Uttarakhand G20 Summit
उत्तराखंड की संस्कृति को देख अभिभूत हुए मेहमान

वहीं, टिहरी डीएम सौरभ गहरवार G20 समिट को लेकर लगातार क्षेत्र में बने हुए हैं. सभी व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. बीती रोज उन्होंने गुजराडा रानीपोखरी रोड का निरीक्षण किया था. इस दौरान उन्होंने अंतिम चरण में किए जा रहे कार्यों और व्यवस्थाओं को परखा था. साथ ही संबंधित अधिकारियों को तैयारियां मुकम्मल करने के निर्देश दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.