ETV Bharat / bharat

ईटीवी भारत से बोले कन्हैया कुमार, 'BJP को मुझसे डर है कि मैं उसके 'टुकड़े-टुकड़े' कर दूंगा' - bihar samachar

छात्र राजनीति से मुख्यधारा की राजनीति में आए कन्हैया कुमार ने मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया. कांग्रेस में शामिल होने के बाद पहली बार कन्हैया कुमार ने ईटीवी भारत से बात की. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा...

कन्हैया कुमार
कन्हैया कुमार
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 7:01 PM IST

Updated : Oct 1, 2021, 7:21 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस में शामिल होने के बाद कन्हैया कुमार ( Kanhaiya Kumar ) ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है, इस पार्टी में लोकतंत्र है. भाजपा को कांग्रेस ही टक्कर दे सकती है. राष्ट्रीय पार्टी है, इसलिए मैं कांग्रेस में आया हूं. पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जो भी योगदान देना होगा, मैं दूंगा. मैं बिना किसी शर्त के आया हूं.

वहीं, भाजपा का कहना है कि कन्हैया ने JNU छात्र संघ का अध्यक्ष रहते हुए JNU परिसर में 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' के नारे लगाए. उन पर देशद्रोह का मामला चला. कांग्रेस में कन्हैया के जाने का मतलब है कि 'टुकड़े टुकड़े गैंग' का कांग्रेस में विलय हो गया. इस पर कन्हैया ने कहा कि भाजपा मुझसे डरती है. बीजेपी को इस बात का डर है कि कांग्रेस में मेरे आने से भाजपा के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे. ऐसा होगा भी. भाजपा सावधान रहे.

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार से खास बातचीत.

कन्हैया बिहार के रहने वाले हैं. बिहार के बेगूसराय से लोकसभा का चुनाव भी लड़े थे. बिहार में कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है, जहां राजद सबसे बड़ी पार्टी है और तेजस्वी यादव महागठबंधन के नेता हैं. लेकिन कन्हैया कांग्रेस में शामिल हुए थे तो राजद के तरफ से कहा गया था कि कन्हैया कौन हैं, यह हम नहीं जानते. राजद कन्हैया को पसंद नहीं करती है. इस पर कन्हैया ने कहा कि अगर राजद मुझे नहीं जानती या पसंद नहीं करती है तो कोई बात नहीं. मैं देश का प्रधानमंत्री या बहुत बड़ा नेता नहीं हूं, जो लोग सत्ता में बने रहते हैं, लोग उन्हीं को ही पहचानते हैं. मैं तो एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं.

कुमार ने कहा कि बिहार में कांग्रेस को मजबूत बनाऊंगा. मैं चाहता हूं कि बिहार में कांग्रेस सबसे ताकतवर पार्टी बने. बिहार में बेरोजगारी की समस्या है, शिक्षा व्यवस्था बेहतर नहीं है, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है, पलायन होता है, उद्योग धंधे नहीं है. इन सब चीजों को बिहार में दुरुस्त किया जाए. मैं उसी दिशा में काम करूंगा.

यह भी पढ़ें- कांग्रेसी बनने के बाद बोले कन्हैया, बड़े जहाज को नहीं बचाया तो छोटी कश्तियां डूब जाएंगी

गौरतलब है कि कन्हैया इसके पहले सीपीआई में थे. जहां उन पर आरोप लगता रहा कि उनका व्यवहार ठीक नहीं है. पार्टी नेताओं का सम्मान नहीं करते हैं. पार्टी को मजबूत करने के लिए समय नहीं देते हैं. सीपीआई में उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित हुआ था. जब वह सीपीआई छोड़े तो पार्टी की तरफ से कहा गया कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए कन्हैया ने CPI के साथ विश्वासघात किया है.

इस पर कन्हैया कुमार ने कहा कि सीपीआई का मैं आज भी सम्मान करता हूं. वहीं मैंने लड़ना, जूझना सीखा है. जब कोई नेता पार्टी छोड़कर जाता है तो पुरानी पार्टी कुछ न कुछ आरोप लगाती ही है इसलिए मुझ पर आरोप लगाए जा रहा हैं. लेकिन मैं चाहता हूं कि कांग्रेस व वाम दल मिलकर इस देश को मजबूत बनाएं. मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़े.

नई दिल्ली : कांग्रेस में शामिल होने के बाद कन्हैया कुमार ( Kanhaiya Kumar ) ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है, इस पार्टी में लोकतंत्र है. भाजपा को कांग्रेस ही टक्कर दे सकती है. राष्ट्रीय पार्टी है, इसलिए मैं कांग्रेस में आया हूं. पार्टी को मजबूत बनाने के लिए जो भी योगदान देना होगा, मैं दूंगा. मैं बिना किसी शर्त के आया हूं.

वहीं, भाजपा का कहना है कि कन्हैया ने JNU छात्र संघ का अध्यक्ष रहते हुए JNU परिसर में 'भारत तेरे टुकड़े होंगे' के नारे लगाए. उन पर देशद्रोह का मामला चला. कांग्रेस में कन्हैया के जाने का मतलब है कि 'टुकड़े टुकड़े गैंग' का कांग्रेस में विलय हो गया. इस पर कन्हैया ने कहा कि भाजपा मुझसे डरती है. बीजेपी को इस बात का डर है कि कांग्रेस में मेरे आने से भाजपा के टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे. ऐसा होगा भी. भाजपा सावधान रहे.

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार से खास बातचीत.

कन्हैया बिहार के रहने वाले हैं. बिहार के बेगूसराय से लोकसभा का चुनाव भी लड़े थे. बिहार में कांग्रेस महागठबंधन का हिस्सा है, जहां राजद सबसे बड़ी पार्टी है और तेजस्वी यादव महागठबंधन के नेता हैं. लेकिन कन्हैया कांग्रेस में शामिल हुए थे तो राजद के तरफ से कहा गया था कि कन्हैया कौन हैं, यह हम नहीं जानते. राजद कन्हैया को पसंद नहीं करती है. इस पर कन्हैया ने कहा कि अगर राजद मुझे नहीं जानती या पसंद नहीं करती है तो कोई बात नहीं. मैं देश का प्रधानमंत्री या बहुत बड़ा नेता नहीं हूं, जो लोग सत्ता में बने रहते हैं, लोग उन्हीं को ही पहचानते हैं. मैं तो एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं.

कुमार ने कहा कि बिहार में कांग्रेस को मजबूत बनाऊंगा. मैं चाहता हूं कि बिहार में कांग्रेस सबसे ताकतवर पार्टी बने. बिहार में बेरोजगारी की समस्या है, शिक्षा व्यवस्था बेहतर नहीं है, स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है, पलायन होता है, उद्योग धंधे नहीं है. इन सब चीजों को बिहार में दुरुस्त किया जाए. मैं उसी दिशा में काम करूंगा.

यह भी पढ़ें- कांग्रेसी बनने के बाद बोले कन्हैया, बड़े जहाज को नहीं बचाया तो छोटी कश्तियां डूब जाएंगी

गौरतलब है कि कन्हैया इसके पहले सीपीआई में थे. जहां उन पर आरोप लगता रहा कि उनका व्यवहार ठीक नहीं है. पार्टी नेताओं का सम्मान नहीं करते हैं. पार्टी को मजबूत करने के लिए समय नहीं देते हैं. सीपीआई में उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी पारित हुआ था. जब वह सीपीआई छोड़े तो पार्टी की तरफ से कहा गया कि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए कन्हैया ने CPI के साथ विश्वासघात किया है.

इस पर कन्हैया कुमार ने कहा कि सीपीआई का मैं आज भी सम्मान करता हूं. वहीं मैंने लड़ना, जूझना सीखा है. जब कोई नेता पार्टी छोड़कर जाता है तो पुरानी पार्टी कुछ न कुछ आरोप लगाती ही है इसलिए मुझ पर आरोप लगाए जा रहा हैं. लेकिन मैं चाहता हूं कि कांग्रेस व वाम दल मिलकर इस देश को मजबूत बनाएं. मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़े.

Last Updated : Oct 1, 2021, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.