नई दिल्ली: चिराग पासवान (Lok Sabha MP Chirag Paswan) ने रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) को आवंटित बंगले को खाली करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाले संपदा निदेशालय की एक टीम के वहां पर पहुंचने के तुरंत बाद लुटियंस दिल्ली में जनपथ स्थित बंगले से फर्नीचर और घरेलू सामान ले जाने की प्रक्रिया शुरू हुई.
लोक जनशक्ति पार्टी (Lok Janshakti Party) के आधिकारिक पते 12 जनपथ बंगले से सामान लदे दो ट्रक बाहर निकले. जबकि तीन बंगले के सामने खड़े थे. अधिकारियों ने कहा कि बंगला केंद्रीय मंत्रियों के लिए है. सरकारी आवास में रहने वालों को इसे खाली करने के लिए कहा गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की मृत्यु के बाद चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति कुमार पारस के बीच मतभेदों के चलते लोजपा दो धड़ों विभाजित हो गई. दोनों लोजपा के नेतृत्व के लिए अड़े हुए हैं.
इस बंगले का उपयोग पार्टी की संगठनात्मक बैठकों और अन्य संबंधित कार्यक्रमों के आयोजन के लिए नियमित रूप से किया जाता था. देश के प्रमुख दलित नेताओं में से एक राम विलास पासवान का अक्टूबर 2020 में 74 साल की उम्र में निधन हो गया था. वह केंद्र की कई सरकारों में 1989 से मंत्री रहे.