ETV Bharat / bharat

G20 Summit Patna: G20 शिखर सम्मेलन में L20 का आगाज, 'मानवीय मूल्यों पर देना होगा जोर'- राज्यपाल - बिहार न्यूज

बिहार की राजधानी पटना स्थित ज्ञान भवन में G-20 के तहत एक प्रमुख कार्यसमूह श्रम-20 (L-20) का भव्य शुभारंभ हुआ. इस मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि बिहार ज्ञान की धरती है, आज विश्व के 28 देशों के प्रतिनिधि यहां उपस्थित हैं, ये देखकर गौरवान्वित हूं.

जी20 शिखर सम्मेलन पटना
जी20 शिखर सम्मेलन पटना
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 7:34 AM IST

Updated : Jun 23, 2023, 7:41 AM IST

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 22 जून यानी गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा. जहां भारत में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन 2023 के अंतर्गत पटना में श्रम20 यानी (L20) का आगाज हुआ. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि आज के दौर में मानवीय मूल्यों को महत्व देने की जरूरत है, अगर मानवीय मूल्य से हम ओत-प्रोत हो जाएं तो श्रम जगत ही नहीं पूरा सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक जीवन सुदृढ़ हो जाएगा.

ये भी पढे़ंः G20 conference in Patna: विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, तीसरी आंख से भी निगरानी

राज्यपाल ने किया प्रतिनिधियों का स्वागतः राज्यपाल ने देशी और विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए ये भी कहा कि कहा कि मैं आज आप सभी को बिहार की धरती पर देखकर गौरवान्वित हूं. बिहार का हजारों साल पुराना ऐतिहासिक गौरवशाली है, यह ज्ञान की धरती है. यहां स्थित नालंदा विश्वविद्यालय में हजारो साल पहले विश्व के कोने-कोने से लोग ज्ञान अर्जित करने आते थे. वैशाली लोकतंत्र की जन्मभूमि है. आप को अवसर मिले तो यहां अवश्य जाएं.

ETV BHARAT GFX
ETV BHARAT GFX

'श्रम जगत से जुड़े लोगों के लिए गर्व का क्षण': वहीं, इस अवसर पर अपने संबोधन में L20 के अध्यक्ष हिरणम्य पंड्या ने विश्व के अलग-अलग हिस्सों से आए श्रम जगत के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बिहार ही नहीं पूरे भारत और श्रम जगत से जुड़े प्रतिनिधियों के लिए गर्व का क्षण है कि श्रम-20 सिर्फ जी-20 के प्रतिनिधि देशों की आवाज नहीं बनेगी, बल्कि हर उस देश और वर्ग की आवाज बनेगी और सुनाई देगी, जो यहां उपस्थित नहीं हैं.

"पूरे भारत और श्रम जगत से जुड़े प्रतिनिधियों के लिए ये गर्व का क्षण है. श्रम-20 सिर्फ जी-20 के प्रतिनिधि देशों की आवाज नहीं बनेगी बल्कि हर उस देश और वर्ग की आवाज बनेगी और सुनाई देगी"-हिरणम्य पंड्या, अध्यक्ष, L-20

विदेशी प्रतिनिधियों संसाधनों के बेहतर प्रबंधन दिया जोर: मौके पर इंडोनेशिया के प्रतिनिधि हरमेंटो अहमद ने कहा कि हमें आमंत्रित किया गया, इसके लिए आभारी हूं. उन्होंने कहा कि विश्व का अर्थतंत्र हमारी अपेक्षाओं से कहीं अधिक तेजी से बदल रहा है. ऐसे में हमें संसाधनों के बेहतर प्रबंधन के लिए सामाजिक संवाद बढ़ाना होगा. ब्राजील के प्रतिनिधि रूथ कोल्हो मोंटेरो ने कहा कि दुनिया भर की सरकारें श्रमिक यूनियनों और उनके प्रस्तावों को प्राथमिकता से संज्ञान में ले रही है. सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक स्वतंत्रता आपस में अंतर्निहित हैं.

"श्रम जगत में एकता आज सबसे बड़ी आवश्यकता है. ब्राजील में अगले साल आयोजित होने वाले G-20 के आयोजन के लिए आप सभी आमंत्रित हैं. वहां हम एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के मंत्र को साकार करने की दिशा में एक कदम और बढ़ेंगे"- रूथ कोल्हो मोंटेरो, प्रतिनिधि, ब्राजील

बैठक में शामिल हुए लगभग 28 देशों के प्रतिनिधिः आपको बता दें कि राजधानी पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल में G-20 लेबल के इंगेजमेंट ग्रुप की बैठक आज 23 जून तक चलेगी. इस बैठक में लगभग 28 देशों के मेहमान हिस्सा ले रहे हैं. विदेशी मेहमानों को पटना के पनाश होटल, लेमन ट्री होटल और मौर्य होटल में कड़ी सुरक्षा के बीच ठहराया गया है. पटना में हो रही जी-20 की बैठक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. इसमें 250 पुलिस पदाधिकारी 1000 से अधिक जवान और 100 मजिस्ट्रेट राजधानी पटना के चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं.

पटना: बिहार की राजधानी पटना में 22 जून यानी गुरुवार का दिन ऐतिहासिक रहा. जहां भारत में आयोजित G20 शिखर सम्मेलन 2023 के अंतर्गत पटना में श्रम20 यानी (L20) का आगाज हुआ. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि आज के दौर में मानवीय मूल्यों को महत्व देने की जरूरत है, अगर मानवीय मूल्य से हम ओत-प्रोत हो जाएं तो श्रम जगत ही नहीं पूरा सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक जीवन सुदृढ़ हो जाएगा.

ये भी पढे़ंः G20 conference in Patna: विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात, तीसरी आंख से भी निगरानी

राज्यपाल ने किया प्रतिनिधियों का स्वागतः राज्यपाल ने देशी और विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए ये भी कहा कि कहा कि मैं आज आप सभी को बिहार की धरती पर देखकर गौरवान्वित हूं. बिहार का हजारों साल पुराना ऐतिहासिक गौरवशाली है, यह ज्ञान की धरती है. यहां स्थित नालंदा विश्वविद्यालय में हजारो साल पहले विश्व के कोने-कोने से लोग ज्ञान अर्जित करने आते थे. वैशाली लोकतंत्र की जन्मभूमि है. आप को अवसर मिले तो यहां अवश्य जाएं.

ETV BHARAT GFX
ETV BHARAT GFX

'श्रम जगत से जुड़े लोगों के लिए गर्व का क्षण': वहीं, इस अवसर पर अपने संबोधन में L20 के अध्यक्ष हिरणम्य पंड्या ने विश्व के अलग-अलग हिस्सों से आए श्रम जगत के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह बिहार ही नहीं पूरे भारत और श्रम जगत से जुड़े प्रतिनिधियों के लिए गर्व का क्षण है कि श्रम-20 सिर्फ जी-20 के प्रतिनिधि देशों की आवाज नहीं बनेगी, बल्कि हर उस देश और वर्ग की आवाज बनेगी और सुनाई देगी, जो यहां उपस्थित नहीं हैं.

"पूरे भारत और श्रम जगत से जुड़े प्रतिनिधियों के लिए ये गर्व का क्षण है. श्रम-20 सिर्फ जी-20 के प्रतिनिधि देशों की आवाज नहीं बनेगी बल्कि हर उस देश और वर्ग की आवाज बनेगी और सुनाई देगी"-हिरणम्य पंड्या, अध्यक्ष, L-20

विदेशी प्रतिनिधियों संसाधनों के बेहतर प्रबंधन दिया जोर: मौके पर इंडोनेशिया के प्रतिनिधि हरमेंटो अहमद ने कहा कि हमें आमंत्रित किया गया, इसके लिए आभारी हूं. उन्होंने कहा कि विश्व का अर्थतंत्र हमारी अपेक्षाओं से कहीं अधिक तेजी से बदल रहा है. ऐसे में हमें संसाधनों के बेहतर प्रबंधन के लिए सामाजिक संवाद बढ़ाना होगा. ब्राजील के प्रतिनिधि रूथ कोल्हो मोंटेरो ने कहा कि दुनिया भर की सरकारें श्रमिक यूनियनों और उनके प्रस्तावों को प्राथमिकता से संज्ञान में ले रही है. सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक स्वतंत्रता आपस में अंतर्निहित हैं.

"श्रम जगत में एकता आज सबसे बड़ी आवश्यकता है. ब्राजील में अगले साल आयोजित होने वाले G-20 के आयोजन के लिए आप सभी आमंत्रित हैं. वहां हम एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के मंत्र को साकार करने की दिशा में एक कदम और बढ़ेंगे"- रूथ कोल्हो मोंटेरो, प्रतिनिधि, ब्राजील

बैठक में शामिल हुए लगभग 28 देशों के प्रतिनिधिः आपको बता दें कि राजधानी पटना के सम्राट अशोक कन्वेंशन हॉल में G-20 लेबल के इंगेजमेंट ग्रुप की बैठक आज 23 जून तक चलेगी. इस बैठक में लगभग 28 देशों के मेहमान हिस्सा ले रहे हैं. विदेशी मेहमानों को पटना के पनाश होटल, लेमन ट्री होटल और मौर्य होटल में कड़ी सुरक्षा के बीच ठहराया गया है. पटना में हो रही जी-20 की बैठक में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं. इसमें 250 पुलिस पदाधिकारी 1000 से अधिक जवान और 100 मजिस्ट्रेट राजधानी पटना के चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं.

Last Updated : Jun 23, 2023, 7:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.