नई दिल्ली: शाहीन बाग प्रदर्शन के दौरान सुर्खियों में आईं दादी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, टाइम मैगजीन के द्वारा बिलकिस को 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल किया गया है. इस पर ईटीवी भारत की टीम ने बिलकिस से बातचीत की और उनसे जाना की इस उपलब्धि के बाद उनका क्या कहना है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए दादी ने बताया कि हम इस उपलब्धि से बहुत ही खुश हैं साथ ही उन्होंने लोगों का भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनका साथ दिया है. इस दौरान जब ईटीवी भारत ने उनसे नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभी हमें कोरोना से लड़ना है. वह सीएए, एनआरसी पर ज्यादा कुछ नहीं बोलीं उनका कहना था कि अभी हमें कोरोना की लड़ाई लड़नी है.
यह भी पढ़ें: TIME ने जारी की 100 प्रभावी हस्तियों की सूची, पीएम मोदी और 'शाहीनबाग की दादी' शामिल
बता दें सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ चले शाहीन बाग में प्रदर्शन का नेतृत्व दादियों के द्वारा किया गया था. उन्हीं में से एक 82 वर्षीय बिलकिस दादी को टाइम मैगजीन के द्वारा दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में शामिल किया गया है. शाहीन बाग का प्रदर्शन 100 दिनों तक चला था, जिसकी समाप्ति कोरोना संकट के चलते हुई थी.