मुंबई : महाराष्ट्र में आज फिर घर जाने की मांग को लेकर सैकड़ों प्रवासी मजदूरों ने लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए सड़क पर उतर आए हैं. यह मजदूर कोल्हापुर स्थित एमआईडीसी शिरौली में कार्य करते हैं. इसके साथ ही राज्य के औरंगाबाद जिले में भी भारी संख्या में प्रवासी मजदूरों ने प्रदर्शन किया, हालांकि स्थानीय प्रशासन ने उन्हें समझाकर वापस घर भेज दिया.
घटना महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले की है. सड़क पर उतरे मजदूरों की मांग है कि उन्हें उनके घर भेज दिया जाए. एक प्रवासी मजदूर ने बताया कि उनके लिए 15 दिनों से राशन की व्यवस्था नहीं की जा रही है. उनके मालिक ने वेतन दिया है, लेकिन उन्होंने इसके साथ कहा है कि अब हम आपकी मदद नहीं कर सकते हैं.
घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी दौलत देसाई और पुलिस अधीक्षक अभिनव देशमुख घटना स्थल पर पहुंच गए हैं और वह मजदूरों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं.
पढ़ें : डब्ल्यूएचओ के एकजुटता परीक्षण कार्यक्रम से जुड़ने के लिए अस्पतालों को मंजूरी
जिलाधिकारी ने मजदूरों को आश्वासन दिया कि उन्हें घर भेज दिया जाएगा. पिछले तीन दिन में कोल्हापुर से उत्तर भारत के लिए तीन श्रमिक स्पेशल ट्रेने रवाना हुई है, जिससे चार हजार लोग अपने घर पहुंच चुके हैं.
वहीं औरंगाबाद में एक रेल अधिकारी ने बताया कि जिले के आस-पास इलाके में रहने वाले कुछ छह हजार लोगों की सूची तैयार की गई है. इन्हें घर जल्द ही घर भेजा जाएगा. 3200 लोगों को घर भेज दिया गया. वहीं औरंगाबाद प्रशासन ने कहा कि इनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था कर दी गई है. जल्द ही इन्हें घर भेजने की भी व्यवस्था की जाएगी.