ETV Bharat / bharat

गुजरात के तीन युवकों के गंगा में डूबने से मचा हड़कंप, एक का शव बरामद - Gujarat Tourism

गुजरात के सूरत से उत्तराखंड के ऋषिकेश आये तीन युवक गंगा नदी में डूब गये. इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है. जानें कैसे हुआ ये पूरा हादसा......

गुजरात के तीन युवकों के गंगा में डूबने से मचा हड़कंप.
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 11:07 AM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड की तीर्थ नगरी ऋषिकेश में गुजरात के तीन युवक सेल्फी लेने के चक्कर में गंगा में डूब गए. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसमें एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं, दो युवकों का अभी कोई सुराग नहीं लगा है. जिनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ के द्वारा आज भी रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा.

देखें वीडियो.

पुलिस के मुताबिक, गुजरात के सूरत से 15 सदस्य पर्यटक दल डेनिस भाले और प्रतीक पांड्या के नेतृत्व में 19 जून को हरिद्वार पहुंचा था. जिसके बाद 20 जून यमुनोत्री, 22 जून गंगोत्री, 24 जून केदारनाथ और 26 जून बद्रीनाथ पहुंचे. 28 जून को ये दल सुबह ऋषिकेश में राफ्टिंग के लिए पहुंचा था. जिसके बाद सैलानियों ने राफ्ट से उतर गए लाइफ जैकेट उतारने के बाद नदी तट पर सेल्फी लेना शुरू कर दिया.

पढ़ें: लखनऊ: 12 साल के लड़के से मंगाया गांजा, मना करने पर मुंह में डाला तेजाब

बताया जा रहा है कि इस दौरान दल का एक युवक पांव फिसलने के कारण नदी में जा गिरा. जिसे बचाने के लिए कुणाल कोसाडी और जेनिश पटेल भी नदी में कूद गए और तीनों डूब गए. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवकों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया. जिसमें एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि, दो युवकों का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है.

ऋषिकेश: उत्तराखंड की तीर्थ नगरी ऋषिकेश में गुजरात के तीन युवक सेल्फी लेने के चक्कर में गंगा में डूब गए. जिसके बाद पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने कई घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जिसमें एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं, दो युवकों का अभी कोई सुराग नहीं लगा है. जिनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ के द्वारा आज भी रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा.

देखें वीडियो.

पुलिस के मुताबिक, गुजरात के सूरत से 15 सदस्य पर्यटक दल डेनिस भाले और प्रतीक पांड्या के नेतृत्व में 19 जून को हरिद्वार पहुंचा था. जिसके बाद 20 जून यमुनोत्री, 22 जून गंगोत्री, 24 जून केदारनाथ और 26 जून बद्रीनाथ पहुंचे. 28 जून को ये दल सुबह ऋषिकेश में राफ्टिंग के लिए पहुंचा था. जिसके बाद सैलानियों ने राफ्ट से उतर गए लाइफ जैकेट उतारने के बाद नदी तट पर सेल्फी लेना शुरू कर दिया.

पढ़ें: लखनऊ: 12 साल के लड़के से मंगाया गांजा, मना करने पर मुंह में डाला तेजाब

बताया जा रहा है कि इस दौरान दल का एक युवक पांव फिसलने के कारण नदी में जा गिरा. जिसे बचाने के लिए कुणाल कोसाडी और जेनिश पटेल भी नदी में कूद गए और तीनों डूब गए. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने युवकों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया. जिसमें एक युवक का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि, दो युवकों का अभी कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Intro:feed send on LU

ऋषिकेश-- ऋषिकेश पहुंचे गुजरात के तीन युवक सेल्फी लेने के चक्कर में गंगा में डूब गए गंगा में डूबने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने काफी देर तक रश्के अभियान चलाया लेकिन किसी का कुछ भी पता नहीं चल सका कल एक बार फिर से एसडीआरएफ के द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा।


Body:वी/ओ--पुलिस के मुताबिक 15 सदस्य पर्यटक दल जो अंबाडी रोड मोहल्ला बॉडी बढ़िया थाना अठवा जिला सूरत गुजरात से डेनिस भाले तथा प्रतीक पांड्या के नेतृत्व में दिनांक 18 जून को सूरत से रवाना होकर 19 जून हरिद्वार 20 जून यमुनोत्री 22 जून गंगोत्री 24 जून केदारनाथ  26 जून बद्रीनाथ पहुंचे वापसी में 27 जून को नगरासू में रुके  और आज  28 जून के प्रातः चलकर  1:00 बजे मरीन ड्राइव पहुंचे जहां से दो राफ्ट में  14 लोगों ने  राफ्टिंग प्रारंभ की और सकुशल नमामि गंगे होटल के नीचे शिवपुरी पहुंचे राफ्ट से उतर गए लाइफ जैकेट उतारने के बाद नदी तट पर फैनिल ठक्कर ने  सेल्फी लेना प्रारंभ किया लेकिन उसका पांव फिसल गया जैसे ही वह पानी में गिरा उसे बचाने के लिए कुणाल कोसाडी तथा जेनिश पटेल बचाने नदी में कूदे तीनों डूब गए इन्हें बचाने प्रतीक पांडेय भी नदी में गए डूबते हुए तैर कर वापस आ गया। यह घटना सांय 16:30 बजे करीब की है सूचना पर चौकी शिवपुरी से पुलिस बल व थाना मुनि की रेती से पुलिस बल मौक़े पर पहुंचा  थाना मुनि की रेती पुलिस द्वारा स्थानीय लोगो, जल पुलिस, फ्लड कंपनी SDRF  के सहयोग से  संयुक्त रूप से घटनास्थल  गंगा नदी में डाइव लगाकर  राहत बचाव कार्य शुरू किया इस दौरान फैनिल ठक्कर को बाहर निकाला गया । 




Conclusion:वी/ओ-- कल एक बार फिर से पुलिस व एसडीआरएफ की टीम के द्वारा एक बार फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा क्योंकि अभी तक दो युवकों का कुछ भी पता नहीं चल सका है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.