नई दिल्ली : कोरोना से देश मजबूती के साथ लड़ रहा है. कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है. देश में आज 6,10,803 लोगों का संक्रमण का इलाज चल रहा है. वहीं 72,59,509 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के 58,439 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 79,90,322 हो गए हैं वहीं संक्रमण से 508 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,20,010 हो गई है.
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 79 लाख के पार चली गई है, वहीं संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 72 लाख से अधिक हो गई है.
भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गए.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरने वाले 70 प्रतिशत से अधिक लोग अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे.
मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट में कहा, 'हमारे आंकड़ों का मिलान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के साथ किया जा रहा है.'