हरिद्वार : ईटीवी भारत पर हंसी प्रहरी की खबर पढ़ने के बाद उन्हें अपनों का साथ मिल गया है. हंसी प्रहरी के भाई आनंद अपनी बहन से मिलने देर शाम हरिद्वार पहुंचे. ईटीवी भारत से खास बातचीत में हंसी के भाई आनंद ने कहा कि उन्होंने कई बार हंसी को साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन हंसी साथ चलने को तैयार नहीं हुईं. आनंद के मुताबिक उन्हें पता ही नहीं था कि उनकी बहन सड़कों पर इस तरह भीख मांगकर गुजर बसर कर रही है. इसके साथ ही आनंद ने रेखा आर्य और उत्तराखंड के डीजीपी को पत्र लिखकर हंसी की इस हालत के जिम्मेदार लोगों का पता लगाने और हंसी के साथ रह रहे बच्चे के पिता की पहचान करने की मांग की है.
ईटीवी भारत से बातचीत में आनंद ने बताया कि हंसी की वजह से ही पूरा परिवार आगे बढ़ा और उन्हीं की वजह से वे नौकरी कर रहे हैं. आनंद ने कहा कि उन्हें यह देखकर काफी दुख हो रहा है कि जिस बहन ने उन्हें पढ़ा-लिखा कर काबिल बनाया, आज वह हरिद्वार की सड़कों पर भीख मांग रही है.
ये भी पढ़ें : कुमाऊं विवि की जानी-मानी छात्रा मांग रही भीख, पूर्व केंद्रीय मंत्री के खिलाफ लड़ चुकी हैं चुनाव
आनंद ने हंसी को नोएडा ले जाने के लिए बार-बार कोशिश की. लेकिन हंसी ने साथ जाने से इनकार कर दिया. हंसी का कहना है कि आनंद छोटा भाई है, जब मैं अपने छोटे भाई को कुछ दे नहीं सकती तो उससे कुछ लेने का हक भी नहीं है.
हंसी के मुताबिक उन्होंने सारी उम्र अपने भाइयों और बहनों के लिए काम किया है. अब छोटे भाई-बहनों से कुछ भी लेना उचित नहीं लगता. आनंद ने हंसी से जुड़ी बातें बताते हुए कहा कि हंसी और उनके पिताजी का सपना था कि वह उनके गांव में शिक्षा के स्तर को बढ़ाएं. उस समय उन्हीं का परिवार पूरे गांव में सबसे पढ़ा-लिखा परिवार माना जाता था. हरिद्वार में अपनी बहन की हालत देखकर भाई आनंद की आंखें भी नम हो गईं.