चंडीगढ़: अभिनेता आयुष्मान खुराना के पिता ज्योतिष आचार्य पी खुराना का शुक्रवार सुबह 10:30 बजे के करीब निधन हो गया. चंडीगढ़ के मणिमाजरा श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार हुआ. पी खुराना के बेटे आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. उनके अंतिम संस्कार के दौरान चंडीगढ़ की मुख्य हस्तियां मौजूद रहीं. जिनमें चंडीगढ़ के मेयर और अधिकार शामिल हुए.
अपने पिता के अंतिम संस्कार के समय आयुष्मान खुराना ने सभी रस्मों को पूरा किया. अंतिम संस्कार की रस्म करते हुए अपारशक्ति बार-बार रोते हुए नजर आए. बता दें कि पी खुराना का असली नाम वीरेंद्र खुराना था, लेकिन उन्हें लोग पंडित पी खुराना के नाम से जानते थे. पी खुराना हार्ट की बीमारी से जूझ रहे थे. पिछले दो दिनों से उनका इलाज मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा था. बताया जा रहा है कि वो दो दिनों से वेंटिलेटर पर ही थे.
ये भी पढ़ें- Ayushmann Khurrana के एस्ट्रोलॉजर पिता पी.खुराना का निधन, हाल ही में आया था हार्ट अटैक
शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे के करीब उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें कि खुराना परिवार लंबे समय से चंडीगढ़ में रह रहा है. पंडित पी खुराना ज्योतिष के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए उत्तर भारत में लोकप्रिय थे. उन्होंने ज्योतिष के विषय पर अपने ज्ञान के आधार पर किताबें भी लिखी हैं. बता दें कि पी खुराना की मौत की जानकारी उनके परिवार के सदस्य ने ही दी थी. संदेश जारी करते हुए लिखा था 'हमें यह सूचित करते हुए बहुत दुख हो रहा है कि आयुष्मान और अपारशक्ति खुराना के पिता, ज्योतिषी पी खुराना का आज सुबह 10:30 बजे मोहाली में लंबी असाध्य बीमारी के कारण निधन हो गया.'