ETV Bharat / bharat

"अखिलेश यादव देश के भावी प्रधानमंत्री", सपा अध्यक्ष के लिए लगी होर्डिंग में लिखा गया बधाई संदेश - India Alliance

MP Assembly Election 2023 के लिए प्रत्याशियों की जारी सूची में कांग्रेस ने समाजवादी पार्टी को एक भी सीट नहीं. इसको लेकर अखिलेश यादव में नाराजगी है. इसके बाद से ही दोनों दल के नेताओं में बयानबाजी शुरू हो गई है. अब अखिलेश यादव को देश का भावी प्रधानमंत्री बताते हुए होर्डिंग लगने से सियासी हलकों में हलचल तेज हो गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2023, 4:21 PM IST

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने बताया क्यों लगवाया होर्डिंग

लखनऊ: इंडिया एलायंस में मध्य प्रदेश में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच में टकराव जारी है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इस सारे विवाद के बीच में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने शहर में कई जगह होर्डिंग लगवा दिए हैं.

कब होता है अखिलेश का जन्मदिनः उन्होंने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए भावी प्रधानमंत्री घोषित कर दिया है. अखिलेश यादव का औपचारिक जन्मदिन एक जुलाई को होता है, मगर उनका वास्तविक जन्मदिन 23 अक्टूबर को ही मनाया जाता है. एक जुलाई को उनका जन्मदिन लिखा पढ़ी में दर्ज है. ऐसे में समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव को जन्मदिन के मौके पर इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर पेश कर रही है.

सपाई और कांग्रेसी क्यों कर रहे एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजीः मध्य प्रदेश में प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी दो अलग-अलग राहों पर चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ज्यादा सीटों की मांग कर रही है जबकि समाजवादी पार्टी की ओर से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को चिरकुट नेता तक कह दिया गया. इसके बाद में दोनों पार्टियों के बीच जबरदस्त खींचतान और बयानबाजी चल रही है.

क्या इंडिया गठबंधन में टूट हो गईः इसके बाद सियासी हलकों में यह माना जा रहा है कि क्या इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में अस्तित्व में आ पाएगा? इसको लेकर बड़ा सवाल है. इसी बीच में समाजवादी पार्टी का अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बताने वाला होर्डिंग चर्चा का विषय बना हुआ है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फखरुल हसन चांद का कहना है कि अखिलेश यादव हमारे नेता हैं और हम मानते हैं कि वह भविष्य में भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. यह विवाद का विषय बिल्कुल नहीं है.

ये भी पढ़ेंः MP Assembly Elections : एमपी में सीटें मांगने पर कांग्रेस ने अखिलेश यादव को नकारा, कहा- UP में पार्टी को किसी बैसाखी की जरूरत नहीं

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने बताया क्यों लगवाया होर्डिंग

लखनऊ: इंडिया एलायंस में मध्य प्रदेश में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच में टकराव जारी है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इस सारे विवाद के बीच में समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने शहर में कई जगह होर्डिंग लगवा दिए हैं.

कब होता है अखिलेश का जन्मदिनः उन्होंने अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए भावी प्रधानमंत्री घोषित कर दिया है. अखिलेश यादव का औपचारिक जन्मदिन एक जुलाई को होता है, मगर उनका वास्तविक जन्मदिन 23 अक्टूबर को ही मनाया जाता है. एक जुलाई को उनका जन्मदिन लिखा पढ़ी में दर्ज है. ऐसे में समाजवादी पार्टी अखिलेश यादव को जन्मदिन के मौके पर इंडिया गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर पेश कर रही है.

सपाई और कांग्रेसी क्यों कर रहे एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजीः मध्य प्रदेश में प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद इंडिया गठबंधन और समाजवादी पार्टी दो अलग-अलग राहों पर चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ज्यादा सीटों की मांग कर रही है जबकि समाजवादी पार्टी की ओर से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को चिरकुट नेता तक कह दिया गया. इसके बाद में दोनों पार्टियों के बीच जबरदस्त खींचतान और बयानबाजी चल रही है.

क्या इंडिया गठबंधन में टूट हो गईः इसके बाद सियासी हलकों में यह माना जा रहा है कि क्या इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में अस्तित्व में आ पाएगा? इसको लेकर बड़ा सवाल है. इसी बीच में समाजवादी पार्टी का अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बताने वाला होर्डिंग चर्चा का विषय बना हुआ है. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फखरुल हसन चांद का कहना है कि अखिलेश यादव हमारे नेता हैं और हम मानते हैं कि वह भविष्य में भारत के प्रधानमंत्री बनेंगे. यह विवाद का विषय बिल्कुल नहीं है.

ये भी पढ़ेंः MP Assembly Elections : एमपी में सीटें मांगने पर कांग्रेस ने अखिलेश यादव को नकारा, कहा- UP में पार्टी को किसी बैसाखी की जरूरत नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.