ETV Bharat / bharat

कांग्रेस के प्रमोद कृष्णम का भाजपा पर हमला, कहा जो बीजेपी में है, वो हिंदू नहीं है. - Kashipur assembly seat

कांग्रेस के बड़े नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने काशीपुर में बीजेपी पर हमला बोला. उन्होंने बीजेपी के हिंदुत्व पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की जो बीजेपी में है, वो हिंदू नहीं है.

Acharya Pramod Krishnam
कांग्रेस के प्रमोद कृष्णम का भाजपा पर हमला
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 10:14 AM IST

काशीपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रदेशभर 14 फरवरी को में मतदान होना है. प्रत्याशियों और नेताओं के पास चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए अब सिर्फ दो ही दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के स्टार-प्रचारकों मैदान में उतरकर अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने बीजेपी को हिंदू विरोधी पार्टी बताया.

कांग्रेस के प्रमोद कृष्णम का भाजपा पर हमला

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उत्तराखंड की जनता बीजेपी के कारनामों, झूठ, भ्रष्टाचार और बेईमानी से दुखी है इसीलिए यहां की जनता इस बार परिवर्तन का पूरा मन बना चुकी है. उत्तराखंड में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदू विरोध पार्टी है. जो बीजेपी में है वह हिंदू नहीं हो सकता और जो हिंदू है वह बीजेपी में नहीं हो सकता.

उन्होंने कहा कि भगत सिंह और गांधीजी ने देश को क्या बनाया था और आज क्या बन गया. आज देश हिंदू और मुस्लिम बन गया. ये देश जातियों में बंट गया. अगर ये ऐसा ही चलता रहा है तो ये देश एक दिन नीलाम हो जाएगा. इसके बाद हिंदू और मुस्लमान ही नजर आएंगे, लेकिन हिंदुस्तान नजर नहीं आएगा, इसीलिए ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव के चलते भारत-नेपाल बॉर्डर होगा बंद

काशीपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रदेशभर 14 फरवरी को में मतदान होना है. प्रत्याशियों और नेताओं के पास चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए अब सिर्फ दो ही दिन बचे हैं. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के स्टार-प्रचारकों मैदान में उतरकर अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं. गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने बीजेपी को हिंदू विरोधी पार्टी बताया.

कांग्रेस के प्रमोद कृष्णम का भाजपा पर हमला

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उत्तराखंड की जनता बीजेपी के कारनामों, झूठ, भ्रष्टाचार और बेईमानी से दुखी है इसीलिए यहां की जनता इस बार परिवर्तन का पूरा मन बना चुकी है. उत्तराखंड में आने वाली सरकार कांग्रेस की होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी हिंदू विरोध पार्टी है. जो बीजेपी में है वह हिंदू नहीं हो सकता और जो हिंदू है वह बीजेपी में नहीं हो सकता.

उन्होंने कहा कि भगत सिंह और गांधीजी ने देश को क्या बनाया था और आज क्या बन गया. आज देश हिंदू और मुस्लिम बन गया. ये देश जातियों में बंट गया. अगर ये ऐसा ही चलता रहा है तो ये देश एक दिन नीलाम हो जाएगा. इसके बाद हिंदू और मुस्लमान ही नजर आएंगे, लेकिन हिंदुस्तान नजर नहीं आएगा, इसीलिए ये चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है.

यह भी पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव के चलते भारत-नेपाल बॉर्डर होगा बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.