उन्नाव कांड पर केंद्रीय मंत्री सपा को घेरा, जानिए क्या बोला - up assembly election 2022
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बीच दलित लड़की की लाश ने सियासी तपिश बढ़ा दी है. लड़की की मां का आरोप है कि बेटी की हत्या समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे स्व. फतेह बहादुर सिंह के बेटे ने की है. अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सपा की घेराबंदी शुरू कर दी है. ETV BHARAT से बातचीत करते हुए मोहनलालगंज से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा, 'उन्नाव जिले में सपा नेता के खेत में दलित युवती का दफनाया हुआ शव बरामद होना अति-दुःखद व गंभीर मामला है. समाजवादी पार्टी हमेशा से ही दलित विरोधी रही है. इस पूरे घटनाक्रम से यह साफ है कि दलितों को लेकर सपा की मानसिकता हमेशा से ही ठीक नही रही है. सपा गुंडों की पार्टी है, सपा ने हमेशा गुंडों और मवालियों को शरण दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST