रैली में युवकों ने लहराए असलहे, वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटी पुलिस - बरेली की खबरें
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीगढ़ के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में बाइक रैली में अवैध असलहा लहराने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में बाइक सवार युवक हाथों में तमंचा लहरा रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें कि हरदुआगंज थाना क्षेत्र के इब्राहिमाबाद गांव में पिछले दिनों अवंती बाई लोधी की जयंती के मौके पर बिना अनुमति के रैली निकाली गई थी और इस रैली में जमकर तमंचे लहराए गए थे. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, इस रैली में शामिल युवाओं को पहचानने की कोशिश की जा रही है. प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों की पहचान होते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
(ईटीवी भारत इस ख़बर की पुष्टि नहीं करता है)
Last Updated : Jun 2, 2022, 8:02 PM IST