लखनऊ: चोरी के शक में युवक को पीटा, वीडियो वायरल - वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में देर रात कुछ दबंगों ने पीजीआई थाने से चंद कदमों की दूरी पर एक युवक को चोर समझकर जमकर पीटा. एक-एक कर लगभग 12 से अधिक लोगों ने युवक को जमकर मारा. काफी देर तक उस युवक को पीटते रहे और लोग उसका वीडियो बनाते रहे. कोई भी उसकी मदद करने नहीं आया. किसी ने भी इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी. बस बारी-बारी से सब उसे पीटते रहे. यह पूरा मामला पीजीआई कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर घंटों होता रहा, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. डेंटल चौकी इंचार्ज गीता सिंह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि ऐसा कोई मामला नहीं हुआ. मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं आया है.