हरियाणा और पंजाब से आकर लोग बिगाड़ रहे लखीमपुर का माहौल: सरदार परविंदर सिंह - आशीष मिश्र
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि लखीमपुर और बहराइच में बड़ी संख्या में बाहरी लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरियाणा और पंजाब में सांझ यूनियनों से जुड़े लोग लखीमपुर में नजर आए हैं. परविंदर सिंह ने शनिवार को ईटीवी भारत से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि वह लखीमपुर और नानपारा में चार दिवंगत कृषकों और पत्रकार के परिवारीजनों से मुलाकात की. यहां उनको अनेक ऐसे लोग मिले जिनका उत्तर प्रदेश से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने विपक्ष पर भी इस पूरे मामले में सियासत का आरोप लगाया. परविंदर सिंह ने कहा कि मैंने पीड़ितों से बात की है. वे सरकार की अब तक मिली मदद और एक्शन से खुश हैं. उनका बस इतना कहना है कि सभी आरोपितों की गिरफ्तारी होनी चाहिए और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र आशीष मिश्र की गिरफ्तारी हो.