अलीगढ़ में अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने मारा छापा, तीन गिरफ्तार - क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन श्वेताभ पांडे
🎬 Watch Now: Feature Video
अलीगढ़: जनपद में पुलिस ने रविवार को अवैध रूप से संचालित हुक्का बार पर छापा मारा. छापेमार कार्रवाई में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही हुक्का बार से फ्लेवर्ड तंबाकू, चिलम, स्मोकिंग नोब, पाइप समेत अन्य सामान बरामद किया गया. थाना सिविल लाइन के मेडिकल रोड पर स्थित हुक्का बार में एंट्री फीस 300 रुपये लगती थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी बताया कि शहर में पनप रहे नशे के व्यापार और सार्वजनिक स्थानों पर मादक पदार्थों के सेवन पर रोकथाम करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. रविवार को पुलिस टीम ने एक्शन लेते हुए हुक्का बार से तीन लोगों को दबोच लिया. क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन श्वेताभ पांडे ने बताया कि सूचना मिली थी मेडिकल रोड पर स्थित बिल्डिंग में अवैध हुक्का बार चलाया जा रहा था. तीन लोग गिरफ्तार किये गये हैं.