शकुंतला मिश्रा विवि में जिस अधिकारी ने डांसर पर उड़ाए थे नोट, उसपर लैंगिंग उत्पीड़न का लगा आरोप - लखनऊ ताजा समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी के शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुछ अधिकारी शिक्षा के मंदिर की मर्यादाओं को तार-तार करने में लगे हैं. विश्वविद्यालय के अधिकारियों पर लैंगिंग उत्पीड़न के आरोपों के बीच एक वीडियो सामने आया है. दावा है कि यह वीडियो विश्वविद्यालय परिसर का है. जिसमें, विश्वविद्यालय के प्रशासनिक पद पर बैठे के वरिष्ठ अधिकारी के साथ कर्मचारी भी डांसर्स के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. हालांकि ये वीडियो काफी पुराना बताया जा रहा है, लेकिन कुछ दिन पहले ही ये वायरल हुआ है. नोट उड़ा रहे इस अधिकारी पर विश्वविद्यालय की सहायक कुलसचिव ने लैंगिंग उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला का आरोप है कि यह अधिकारी बीते कई वर्षों से उनका उत्पीड़न कर रहे हैं. उनकी बात स्वीकार न करने की स्थिति में उसे अनावश्यक रूप से उत्पीड़ित किया जा रहा है. बार-बार शिकायत के बाद भी विश्वविद्यालय के स्तर पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है. पीड़िता का आरोप है कि सुनवाई न होने पर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, उनकी ओर से महिला आयोग से लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री तक शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है.