हरियाली तीज महोत्सव में दिखी जन्माष्टमी की झलक - उत्तर प्रदेश खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में सावन के बाद पर्व का माहौल शुरु हो जाता है. ऐसे में कल श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पूरे देश में धूम है. वहीं बाबा विश्वनाथ की नगरी में उनके आराध्य भगवान कृष्ण का जन्म अलग तरीके से मनाया जा रहा है. भारत विकास परिषद शिवा शाखा ने हरियाली तीज महोत्सव एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी एक साथ मनाया है, जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. जिले के संकट मोचन क्षेत्र में कार्यक्रम को संपन्न किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई. उसके साथ निर्जा त्रिपाठी और डॉ. सरोज वर्मा ने विभिन्न प्रकार के कजरी के लोकगीत प्रस्तुत किए. उसके विभिन्न प्रकार के शोहर की प्रस्तुति की गई. वहीं महिलाएं झूम कर फिल्मी गानों पर ठुमके लगाते नजर आईं.