तालाब में मिला मगरमच्छ, ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू - pond in Maharajganj
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराजगंजः जनपद में लगातार हो रही बारिश के बीच ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के भरवलिया के तालाब में रविवार को मगरमच्छ निकल पड़ा. कड़ी मशक्कत के बाद वन कर्मियों की टीम ने ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ का रेस्क्यू किया. जानकारी के मुताबिक भरवलिया गांव में ओम प्रकाश गुप्ता अपने निजी तालाब में मछली पालन करते हैं. आज लोगों को उस तालाब में मगरमच्छ दिखाई दिया. इसके बाद गांव के लोग दहशत में आ गए, क्योंकि इसी तालाब में अक्सर लोग मछली पकड़ने के लिए आते थे. फिलहाल मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घंटों मशक्कत के बाद मगरमच्छ को बाहर निकाला. वन कर्मियों ने मगरमच्छ को पकड़कर दर्जिनिया तालाब में छोड़ दिया.