गोरखपुर ग्रामीण विधानसभाः बीजेपी और निषाद पार्टी के साथ समझौते पर रार
🎬 Watch Now: Feature Video
गोरखपुर में नामांकन की तिथि करीब आ चुकी है. जिले की नौ में से सात विधानसभा सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी भी घोषित हो चुके हैं. ऐसे में गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट पर बीजेपी के द्वारा प्रत्याशी तय नहीं करने और निषाद पार्टी के साथ समझौते को लेकर इसके फंसे होने पर दोनों के बीच रार छिड़ी है. बीजेपी के कार्यकर्ता इस सीट को हर हालत में बीजेपी के खाते में चाहते हैं. वो पार्टी संगठन में जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व को सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म के साथ उपयोगी माध्यमों से इसकी जानकारी भी दे रहे हैं और गुहार भी लगा रहे हैं. वो समझौते के खिलाफ अपना विरोध भी जाहिर कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं का मानना है कि पिछले दो विधानसभा चुनाव से इस सीट को बीजेपी जीतती चली आ रही है. भारतीय जनता पार्टी 2022 में भी इसको जीतने में कामयाब होगी.