खिलाड़ियों ने कहा, सरकार दे विशेष ध्यान और खिलाड़ियों के लिए हों विशेष इंतजाम - ईटीवी भारत चुनावी चौपाल
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ : 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल पल-पल बदल रहा है. इस दौरान सभी को सरकार से कुछ न कुछ उम्मीद है. ईटीवी भारत ने कबड्डी प्लेयर्स से बात की. उनसे जानने की कोशिश की कि आखिर उन्हें सरकार से क्या उम्मीदें हैं. सरकार के कामकाज, उन्हें दी जाने वाली सुविधाएं आदि के विषय में विस्तार से चर्चा की. कबड्डी प्लेयर्स बताते हैं कि हरियाणा सरकार जिस तरह खिलाड़ियों को प्रोत्साहित और सहयोग करती है, उसी तरह का सहयोग उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार से भी चाहिए. उनका कहना है कि काफी युवा सेना भर्ती या फिर रेलवे की भर्ती की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन वैकेंसी नहीं निकली. देखिए चर्चा के दौरान क्या बोले युवा औऱ कबड्डी खिलाड़ी. एक रिपोर्ट..