Watch Video: बहराइच में आग का गोला बनी स्कूटी, जलकर हुई खाक - जमुनहा बाजार में स्कूटी में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
बहराइच: जिले के रूपईडीहा इलाके के भारत नेपाल सीमा से सटे जमुनहा बाजार में शनिवार शाम को एक व्यक्ति स्कूटी से आया था. युवक को बाजार में खरीददारी करते समय रात हो गई. इसके बाद वह स्कूटी के पास जाने लगा. तभी स्कूटी में अज्ञात कारणों से आग लग गई. लोग आग बुझाने के बजाए वीडियो और फोटो खींचने लगे. कुछ देर बाद पहुंचे एक ग्रामीण ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक स्कूटी राख हो चुकी थी. पुलिस के मुताबिक तीन पहिया वाली स्कूटी में शायद शार्ट सर्किट से आग लगी थी. खड़ी स्कूटी या बाइक में आग लगने का यह पहला मामला नहीं है. दरअसल आए दिन इस तरह के वाहनों में आग लगने की घटना आम हो रही है. कहीं शॉर्ट सर्किट तो कहीं धूप तेज होने की वजह से वाहनों में आग लग रही है. ऐसे में अपने वाहनों की जांच नियमित रूप से कराते रहें और ज्यादा धूप वाली खुली जगह पर वाहन को न छोड़ें.