अखिलेश यादव का नुकसान नहीं कर पाएंगे चाचा शिवपाल: केशव देव मौर्य - महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य
🎬 Watch Now: Feature Video
आगरा: सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद से अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव (Akhilesh Yadav and Shivpal Yadav) की नजदीकियां बढ़ रही हैं. महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य (Keshav Dev Maurya) ने सोमवार को मुलायम सिंह के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि परिवार दुख की घड़ी का सामना कर रहा है. इस दुखद समय में अखिलेश यादव के साथ पूरा परिवार है. वहीं, चाचा शिवपाल सिंह यादव भी उनके साथ हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव का साथ होना सपा के लिए फायदे का सौदा नहीं है. क्योंकि, चाचा शिवपाल सिंह यादव आरएसएस के इशारे पर काम करते हैं. इसलिए, उन्हें बड़ा बंगला भाजपा ने दिया है. आरएसएस अखिलेश यादव को समाप्त करना चाहती है. इसलिए, सपा मुखिया अखिलेश यादव के साथ रहकर उनका ज्यादा नुकसान करेंगें. साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल अखिलेश यादव का शिवपाल यादव नुकसान नहीं कर पाएंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST