देव दीपावली पर जगमगाई काशी...दीपों की रोशनी से नहाए घाटों में देव लोक जैसी छटा - up news
🎬 Watch Now: Feature Video
देव दीपावली पर काशी दीपों की रोशनी से जगमगा उठी. काशी के हर घाट पर शाम होते ही दीप जले तो देवलोक जैसी छटा नजर आने लगी. हर कोई इस दृश्य को देखकर भावविभोर हो गया. उधर, प्रशासन ने दावा किया है कि काशी में 12 लाख दीपक जलाए गए हैं.