टीकाकरण को लेकर युवती ने किया हंगामा, पुलिस कर्मियों से की मारपीट - गाजीपुर ताजा खबर
🎬 Watch Now: Feature Video
गाजीपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर कोरोना टीका लगवाने वाराणसी से आई हुई एक युवती ने कार्यालय पर घंटों हंगामा किया. इतना ही नहीं महिला पुलिसकर्मियों से हाथापाई तक कर ली, जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने युवती और उसके साथ आए युवक को उठाकर कोतवाली ले गई. जिला अस्पताल में वैक्सीन नहीं होने के कारण उसका वैक्सीनेशन नहीं हो पाया, जिसके बाद वह मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंची और वहां पर अधिकारियों से उलझ गई. जिसके बाद कार्यालय पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी बाहर निकल कर युवती को वैक्सीनेशन नहीं होने की बात बताई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान युवती ने लेडी कांस्टेबल के साथ हाथापाई भी की. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने जबरन युवती और उसके साथ आए हुए युवक को गाड़ी में बैठा कर कोतवाली ले गए.