योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी आज, ETV Bharat के साथ जुड़िए Live शाम 4 बजे से - लखनऊ लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लगातार दूसरी बार जीत के बाद मुख्यमंत्री पद समेत मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के लिए आज शपथ लेंगे. योगी सरकार 2.0 का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च 2022 को शाम 4 बजे अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (इकाना स्टेडियम) में आयोजित होगा. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने फिलहाल 70 नामों की लिस्ट तैयार की है. जिनमें से करीब 50 नामों पर मुहर लगेगी. कार्यक्रम में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत 12 राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, विपक्ष के नेता, उद्योगपति व संत समाज के लोग शामिल हो रहे हैं. अक्षय कुमार, कंगना रनौत, राजू श्रीवास्तव समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के भी आने की चर्चा है. हालांकि अमिताभ बच्चन के आने की पुष्टि भी हो चुकी है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए भव्य स्टेज सजाया गया है. इतना ही नहीं राजधानी के 9 मंदिरों को भी सजा दिया गया है. तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं, अब शाम के 4 बजने का इंतजार है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST