लापरवाही पर डीएम ने काटा डॉक्टर का एक दिन का वेतन - डॉक्टर और वार्ड बॉय के विरुद्ध सख्त कार्रवाई
🎬 Watch Now: Feature Video
रामपुर में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ ने शुक्रवार देर रात जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण में मरीजों ने जिलाधिकारी को अपनी पीड़ा बताई. एक मरीज ने अस्पताल के कर्मचारी पर पैसे लेने का आरोप लगाया तो वहीं, दूसरे मरीज ने डॉक्टर पर बाहर से दवाइयां लिखने का आरोप लगाया. तीसरे मरीज ने कहा कि शाम की विजिट में डॉक्टर साहब देखने ही नहीं आए. ये तीनों शिकायतें सही पाई गईं. इस पर जिलाधिकारी ने डॉक्टर का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया. साथ ही अस्पताल के एक कर्मचारी के खिलाफ सस्पेंशन की कार्रवाई की. बरहाल, डीएम के औचक निरीक्षण से जिला अस्पताल में हड़कंप मचा रहा. जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए वे जिला अस्पताल में औचक निरीक्षण करने आए हैं. यहां के फिजिशियन डॉक्टर रात को विजिट नहीं करते. इसको लेकर शिकायत मिली थी. वह बिल्कुल ठीक पाई गई. डॉक्टर बाहर से दवाइयां लिखकर देते हैं, यह शिकायत भी सही पाई गई. एक वार्ड बॉय की मरीज से रिश्वत लेने की शिकायत मिली वह भी ठीक पाई गई. इन तीनों मामलों पर डॉक्टर और वार्ड बॉय के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के आदेश जारी किए गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST