एथलीट नीरज चोपड़ा का फाइनल का टिकट पक्का
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा पानीपत के एथलीट नीरज चोपड़ा (Athlete Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympics 2020) में दमदार आगाज किया है. जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में फाइनल (Neeraj Chopra Javelin Throw Final) की टिकट पक्का कर लिया है. नीरज चोपड़ा का सफर जितना संघर्षपूर्ण है उतना ही दिलचस्प भी है.
आपको बता दें कि नीरज को एक नहीं बल्कि चार मां ने मिलकर पाला है. चार मां का लाडला बेटा नीरज अब इतिहास रचने से कुछ कदम दूरी पर है.
संयुक्त परिवार में 4 माताओं ने मिलकर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra son of four mother) को पाला है. नीरज की तीनों मां को पूरा विश्वास है कि वो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जरूर लेकर आएगा. नीरज की चाची ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि वो संयुक्त परिवार में पला-बड़ा है और आज तक भी उनका परिवार संयुक्त है. नीरज की मां के अलावा उसकी दो चाची हैं. नीरज संयुक्त परिवार का पहला जन्मा बच्चा था. जिसे सभी प्यार करते है.