पतझड़ से चुराकर लाया हूं, दो फूल तेरे आंचल के लिए... पर अल्ताफ राजा ने झुमाया - Altaf Raja at Brij Raas Festival
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर के लाजपत भवन में गायक अल्ताफ राजा के सदाबहार गानों पर हजारों लोग जमकर झूमे. मौका था रजत श्री फाउंडेशन संस्था की ओर से आयोजित बृज रास महोत्सव का. एक ओर जहां शहर में छठ पर्व की धूम रही, तो वहीं दूसरी ओर उक्त कार्यक्रम में हजारों लोगों ने पूरे उल्लास के साथ जमकर डांडिया खेला. अलताफ राजा ने कहा, कि अगर कोई युवा यह सोचता है, कि उसे गायक बनना है तो उसके लिए उसे जमकर मेहनत करनी होगी. सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है. उन्होंने कहा कि कानपुर से बिल्कुल अलग तरह का लगाव है. इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ उप्र पंजाबी अकादमी के वाइस चेयरमैन गुरविंदर सिंह छाबड़ा, मनोज सेंगर, अरविंद सिंह, दीप्ति सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने दीप जलाकर किया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST