कानपुर में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा और यमुना, बढ़ रहा जलस्तर - Flood havoc in Kanpur
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर जिले में बाढ़ का कहर एक बार फिर देखने को मिल रहा है. लगातार बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है. 5 बार पानी छोड़े जाने से यमुना और गंगा दोनों नदियां खतरे के निशान को पार कर ऊपर बह रही हैं. माताटीला बांध से 3 लाख 90 हजार क्यूसेक और लहचूरा बांध से 1 लाख 54 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. वहीं, जमुना नदी धौहलपुर बांध से 10 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. इससे यमुना नदी में 4 मीटर बढ़ जाएगा, जोकि खतरे के निशान से 2 मीटर ऊपर रहेगा. हालांकि, जिला प्रशासन ने इसे लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया है. वहीं, यमुना नदी का पानी अब तटवर्ती इलाके वाले गांवों में भी पहुंच गया है. इससे ग्रामीणों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. वहीं, ग्रामीण अब ऊंचाई वाले इलाकों का रुख करने की तलाश शुरू करने लगे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST