ETV Bharat / state

वाराणसी कैंट स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग, काशी-बनारस-शिवपुर व लोहता से चलेंगी ट्रेनें - UP News in HIndi

वाराणसी कैंट स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग (Yard remodeling at Varanasi Cantt station) हो रही है. इसकी वजह से काशी-बनारस-शिवपुर व लोहता से ट्रेनें चलेंगी.

Etv Bharat
वाराणसी कैंट स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग Yard remodeling at Varanasi Cantt station वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा Divisional Commissioner Kaushal Raj Sharma UP News in HIndi
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 9:50 AM IST

वाराणसी: वाराणसी कैंट स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग (Yard remodeling at Varanasi Cantt station) का कार्य 1 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. यह काम कुल 45 दिन तक चलेगा, जिसमें कुल 4 फेज में निर्माण व मरम्मत किये जाएंगे. इसे लेकर शुक्रवार को वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा (Varanasi Divisional Commissioner Kaushal Raj Sharma) की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की है. इस दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही बैठक में बताया गया कि यार्ड री-मॉडलिंग के दौरान ट्रेनों के आवागमन को लोहता, शिवपुर, काशी व मंडुआडीह स्टेशन से संचालित किया जाएगा.

बता दें कि वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग का कार्य 1 सितंबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर चलेगा. कुल 45 दिन तक चलने वाले इस काम में कुल 4 फेज में निर्माण व मरम्मत किये जाएंगे. रेलवे प्रशासन के मुताबिक प्रथम फेज 1 से 10 सितंबर होगा, जिसमें प्लेटफॉर्म 3, द्वितीय फेज 11 से 19 सितंबर तक होगा, जिसमें प्लेटफॉर्म 6, 7 व 8 का सरेंडर किया जाएगा. इसके साथ ही 20 सितंबर से 05 अक्टूबर तक गुड्स लाइन पर काम होगा. वहीं अंतिम फेज 06 से 15 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें वृहद स्तर पर प्लेटफॉर्म का सरेंडर किया जाएगा और कार्य को अंतिम रूप दिया जाएगा.

बैठक में विभागों को दिए गए निर्देश: शुक्रवार को वाराणसी में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में कैंट रेलवे स्टेशन पर आज से शुरू हो रहे यार्ड रिमाडलिंग के कार्यों के संबंध में बैठक आयोजित हुई. मंडलायुक्त ने संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए. उन्होंने नगर निगम को उचित साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइटिंग, अतिक्रमण, कूड़ा उठान, गंदगी, पार्किंग, पीने के पानी आदि की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. साथ ही लोकनिर्माण विभाग को सभी तीनों स्टेशनों से संबंधित सड़कों की मरम्मत करने, परिवहन विभाग को ऑटो रिक्शा, इ-रिक्शा, बसों के सुचारू परिचालन सभी की विधिवत व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा.

वाराणसी कैंट स्टेशन पर होंगे 11 प्लेटफॉर्म: मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने जीआरपी को यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. वहीं स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि काम के दौरान ट्रेनों के आवागमन को लोहता, शिवपुर, काशी व मंडुआडीह स्टेशन से संचालित किया जाएगा. री-मॉडलिंग का काम होने पर 9 प्लेटफॉर्म की तुलना में 11 प्लेटफॉर्म हो जाएंगे. वर्तमान में 3 फुल लेंथ प्लेटफॉर्म हैं. सभी 11 प्लेटफॉर्म फुल लेंथ के हो जाएंगे, जिससे गाड़ियों को आउटर में रोकने की समस्या से निजात मिलेगी.

बैठक में शामिल हुए कई विभागों के अधिकारी: बैठक के दौरान स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि रनिंग लाइंस 12 हो जाएंगी. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी. बता दें कि आज आयोजित हुई इस बैठक में एडीआरएम लालजी, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस चिनप्पा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, एडीएम सिटी, एडीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह समेत नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, जीआरपी, लोकनिर्माण, परिवहन विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे. (UP News in HIndi)

वाराणसी: वाराणसी कैंट स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग (Yard remodeling at Varanasi Cantt station) का कार्य 1 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. यह काम कुल 45 दिन तक चलेगा, जिसमें कुल 4 फेज में निर्माण व मरम्मत किये जाएंगे. इसे लेकर शुक्रवार को वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा (Varanasi Divisional Commissioner Kaushal Raj Sharma) की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की है. इस दौरान मंडलायुक्त ने संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही बैठक में बताया गया कि यार्ड री-मॉडलिंग के दौरान ट्रेनों के आवागमन को लोहता, शिवपुर, काशी व मंडुआडीह स्टेशन से संचालित किया जाएगा.

बता दें कि वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग का कार्य 1 सितंबर से शुरू होकर 15 अक्टूबर चलेगा. कुल 45 दिन तक चलने वाले इस काम में कुल 4 फेज में निर्माण व मरम्मत किये जाएंगे. रेलवे प्रशासन के मुताबिक प्रथम फेज 1 से 10 सितंबर होगा, जिसमें प्लेटफॉर्म 3, द्वितीय फेज 11 से 19 सितंबर तक होगा, जिसमें प्लेटफॉर्म 6, 7 व 8 का सरेंडर किया जाएगा. इसके साथ ही 20 सितंबर से 05 अक्टूबर तक गुड्स लाइन पर काम होगा. वहीं अंतिम फेज 06 से 15 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें वृहद स्तर पर प्लेटफॉर्म का सरेंडर किया जाएगा और कार्य को अंतिम रूप दिया जाएगा.

बैठक में विभागों को दिए गए निर्देश: शुक्रवार को वाराणसी में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में कैंट रेलवे स्टेशन पर आज से शुरू हो रहे यार्ड रिमाडलिंग के कार्यों के संबंध में बैठक आयोजित हुई. मंडलायुक्त ने संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए. उन्होंने नगर निगम को उचित साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइटिंग, अतिक्रमण, कूड़ा उठान, गंदगी, पार्किंग, पीने के पानी आदि की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. साथ ही लोकनिर्माण विभाग को सभी तीनों स्टेशनों से संबंधित सड़कों की मरम्मत करने, परिवहन विभाग को ऑटो रिक्शा, इ-रिक्शा, बसों के सुचारू परिचालन सभी की विधिवत व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा.

वाराणसी कैंट स्टेशन पर होंगे 11 प्लेटफॉर्म: मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने जीआरपी को यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. वहीं स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि काम के दौरान ट्रेनों के आवागमन को लोहता, शिवपुर, काशी व मंडुआडीह स्टेशन से संचालित किया जाएगा. री-मॉडलिंग का काम होने पर 9 प्लेटफॉर्म की तुलना में 11 प्लेटफॉर्म हो जाएंगे. वर्तमान में 3 फुल लेंथ प्लेटफॉर्म हैं. सभी 11 प्लेटफॉर्म फुल लेंथ के हो जाएंगे, जिससे गाड़ियों को आउटर में रोकने की समस्या से निजात मिलेगी.

बैठक में शामिल हुए कई विभागों के अधिकारी: बैठक के दौरान स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित ने बताया कि रनिंग लाइंस 12 हो जाएंगी. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म की चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी. बता दें कि आज आयोजित हुई इस बैठक में एडीआरएम लालजी, अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी कमिश्नरेट एस चिनप्पा, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, एडीएम सिटी, एडीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह समेत नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, जीआरपी, लोकनिर्माण, परिवहन विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे. (UP News in HIndi)

ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेटे के घर जुए के विवाद में पहली फायर मिस हुई, दूसरी गोली ने ली विनय की जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.