ETV Bharat / state

वाराणसी: चीन के विरोध में सड़कों पर उतरीं महिलाएं, जलाया चीनी राष्ट्रपति का पोस्टर

चीन और भारतीय सैनिकों के बीच हुए खूनी संघर्ष के बाद पूरे देश में चीन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं मंगलवार को वाराणसी की मॉडल्स और महिलाओं ने चीनी सामानों का बहिष्कार करते हुए चीनी राष्ट्रपति का पोस्टर जलाया.

महिलाओं ने किया चीनी सामानों का बहिष्कार.
महिलाओं ने किया चीनी सामानों का बहिष्कार.
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 4:23 PM IST

वाराणसी: गलवान घाटी में चीन की नापाक हरकत से पूरे देश में काफी गुस्सा है. चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद पूरा देश चीन का विरोध कर रहा है. लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. पूरे देश में जगह-जगह नागरिक अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार को महिलाओं ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

वाराणसी की मॉडल्स और गृहणियों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पोस्टर जलाया. साथ-साथ चाइनीज सामान व चाइनीज मोबाइल का बहिष्कार करने की अपील की. इस दौरान महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि अब वक्त आ गया है कि चीन को मुंह तोड़ जवाब दिया जाए.

मिसेज बनारस ने दिया संदेश
2018 की मिसेज बनारस दीपमाला केसरी ने कहा कि चीन की इस करतूत पर पूरे देश में विरोध का सिलसिला जारी है. आज हम सभी बनारस की मॉडलों ने चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सरकार से अपील की है. हमने चीनी नेता की तस्वीर जलाई और साथ ही चीन के एप्स, चीन के मोबाइल का बहिष्कार करने का संदेश दिया. हमने अपने मोबाइल से चीन के तमाम एप्स को डिलीट कर दिया है. लोगों से भी यही उम्मीद करते हैं कि देश के सभी लोग चाइनीज सामानों का बहिष्कार करें.

व्यर्थ नहीं जाएगा जवानों का बलिदान
मिसेज बनारस दीपमाला केसरी ने कहा कि हम सभी मॉडलों ने ठाना है कि किसी भी तरह हम चीनी सामान का उपयोग नहीं करेंगे. हम चीन के सभी सामानों का बहिष्कार करेंगे. हम हमारे जवानों का बलिदान जाया नहीं जाने देंगे.

वाराणसी: गलवान घाटी में चीन की नापाक हरकत से पूरे देश में काफी गुस्सा है. चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद पूरा देश चीन का विरोध कर रहा है. लोगों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. पूरे देश में जगह-जगह नागरिक अपने तरीके से विरोध प्रदर्शन कर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मंगलवार को महिलाओं ने चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

वाराणसी की मॉडल्स और गृहणियों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पोस्टर जलाया. साथ-साथ चाइनीज सामान व चाइनीज मोबाइल का बहिष्कार करने की अपील की. इस दौरान महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि अब वक्त आ गया है कि चीन को मुंह तोड़ जवाब दिया जाए.

मिसेज बनारस ने दिया संदेश
2018 की मिसेज बनारस दीपमाला केसरी ने कहा कि चीन की इस करतूत पर पूरे देश में विरोध का सिलसिला जारी है. आज हम सभी बनारस की मॉडलों ने चीन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सरकार से अपील की है. हमने चीनी नेता की तस्वीर जलाई और साथ ही चीन के एप्स, चीन के मोबाइल का बहिष्कार करने का संदेश दिया. हमने अपने मोबाइल से चीन के तमाम एप्स को डिलीट कर दिया है. लोगों से भी यही उम्मीद करते हैं कि देश के सभी लोग चाइनीज सामानों का बहिष्कार करें.

व्यर्थ नहीं जाएगा जवानों का बलिदान
मिसेज बनारस दीपमाला केसरी ने कहा कि हम सभी मॉडलों ने ठाना है कि किसी भी तरह हम चीनी सामान का उपयोग नहीं करेंगे. हम चीन के सभी सामानों का बहिष्कार करेंगे. हम हमारे जवानों का बलिदान जाया नहीं जाने देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.