वाराणसी: जनपद में एक महिला के साथ व्यापारी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला कर दुष्कर्म किया. व्यापारी ने दुष्कर्म की वीडियो वायरल करने के नाम पर महिला से 80 लाख रुपए हड़प लिए. बार-बार पैसे मांगने से परेशान महिला ने सारनाथ थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़िता प्राइवेट में स्कूल में शिक्षिका है.
इंद्रा नगर की रहने वाली युवती ने बताया की वह वर्ष 2016 में रोहनिया स्थित एक नामी प्राइवेट स्कूल में कार्यरत थी. इसी बीच अप्रैल 2016 में ही स्कूल के एक कार्यक्रम के आयोजन के दौरान प्रशांत नाम के व्यापारी से उसकी मुलाकात हुई. बातचीत में पता लगा कि प्रशांत मिर्जापुर के चुनार क्षेत्र स्थित एक आश्रम के गुरुजी का शिष्य है. महिला भी उन गुरुजी की शिष्य थी, तो दोनों में बातचीत शुरू हुई. शुरू में दोनों के बीच धर्म और आध्यात्म की बाते होती थी धीरे धीरे बातचीत का सिलसिला बढ़ता गया और दोनों एक दूसरे के बारे में सब कुछ जानने लगे.
महिला के अनुसार जनवरी 2017 की एक रात प्रशांत उसके घर शराब और कोल्ड ड्रिंक लेकर आया. महिला ने प्रशांत से कहा कि वह शराब नहीं पीती हैं. इसके बाद प्रशांत ने चालाकी से कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिला कर उन्हें पिला दी. इसके बाद प्रशांत ने उनके साथ रेप कर उनकी फोटो और वीडियो बना ली. होश में आने उसने विरोध किया तो प्रशांत ने फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी धी.
पीड़िता ने बताया कि वाराणसी आकर उन्होंने रोजी-रोटी के लिए जिम खोलने का निर्णय लिया, तो प्रशांत भी उसमें 50% का पॉर्टनर बनने को कहा. जिम में उन्होंने 42 लाख रुपया के आसपास इन्वेस्ट किया. पीड़िता ने बताया की जिम चलने लगा. तो प्रशांत उसके पैसे मौज-मस्ती में उड़ाने लगा. मार्च 2018 में प्रशांत ने बियर शॉप खोली. तो उनसे 6 लाख से ज्यादा रुपए लिया. फिर प्रशांत ने हरहुआ में ट्रैक्टर एजेंसी खोली. तो उनसे 26 लाख 27 हजार रुपया लिया. उसी दौरान प्रशांत ने उनसे अपने चाचा के बैंक अकाउंट में 55 हजार रुपए ट्रांसफर कराया. इसके अलावा महंगे गिफ्ट और घूमने-फिरने में प्रशांत ने उनसे 5 लाख रुपए खर्च कराए. इस बीच प्रशांत फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार रेप करता था.
महिला ने बताया की 2 दिसंबर 2019 को प्रशांत ने उनके साथ काफी मारपीट की. तो वह एक बार फिर वापस लखनऊ लौट गईं. इसके बाद प्रशांत से उसने अपना रुपया वापस मांगला शुरू किया तो वह आनाकानी करने लगा. जून 2021 में पूरा पैसा लौटाने की बात कह कर और बिजनेस में घाटे का हवाला देकर प्रशांत ने उनसे 10 लाख रुपए फिर लिए.
इसके बाद वह युवती को ब्लैकमेल कर उसके साथ रेप करता रहा. इसी बीच प्रशांत ने जिम खोलने से लेकर अन्य कारोबार के लिए महिला से लगभग 80 लाख रुपए लिए और कभी पैसे वापस नहीं किए. इससे परेशान होकर पीड़िता ने सारनाथ थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी नरिया निवासी प्रशांत कुमार सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढें:अयोध्या में नाबालिग से रेप, वारदात के बाद आरोपी फरार