ETV Bharat / state

पेयजल की किल्लत से जूझ रहा गांव, खरीदकर पानी पीने को मजबूर लोग - खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार अस्थाना

वाराणसी के पतेरवा गांव के लोग काफी दिनों से पेयजल की समस्या से परेशान हैं. इस समस्या से विभाग के उच्चाधिकारी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. लेकिन आरोप है कि, जानकारी होने के बाद भी अधिकारी इस समस्या के निस्तारण का प्रयास नहीं कर रहे हैं.

Varanasin news
पतेरवा गांव में पेयजल का अभाव.
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 10:45 AM IST

वाराणसी: जिले के चिरईगांव विकास खण्ड अंतर्गत पतेरवा गांव में पेयजल का संकट है. गांव में पानी की टंकी होने के बाद भी ग्रामीण पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं. गांव में हैण्डपंप की संख्या भी कम है. जो हैं भी उसमें गंदा पानी निकल रहा है. आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने गांव में दो साल पहले सड़क का निर्माण कराया था. तभी से वहां की पाइपलाइन ध्वस्त है, लेकिन विभाग ने पाइपलाइन की मरम्मत का काम नहीं कराया. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी गांव में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की गई है.

गांव में पेयजल का अभाव.
ग्रामीणों का कहना है गांव में हैंडपंप की उचित व्यवस्था नहीं की गई. एक-दो हैंडपंप हैं भी तो वह एक व्यक्ति विशेष के दरवाजे पर लगे हैं. जो किसी को पानी नहीं लेने देता है. जिसे लेकर कई बार विवाद बढ़ चुका है. कई बार गांव के सचिव और प्रधान से शिकायत की गई, लेकिन समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. हालांकि पूर्व ग्राम प्रधान ने गांव में पानी की समस्या होने से इनकार किया है.

अधिकारियों का दावा लंबा चौड़ा
खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार अस्थाना ने बताया कि वहां की समस्या तो दूर की गई है. दो हैडपंप लगवाए गए हैं. हालांकि ग्रामीणों के ने लिखित शिकायत नहीं दी. उसके बावजूद अगर समस्या है तो उसका निस्तारण किया जाएगा.

वाराणसी: जिले के चिरईगांव विकास खण्ड अंतर्गत पतेरवा गांव में पेयजल का संकट है. गांव में पानी की टंकी होने के बाद भी ग्रामीण पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं. गांव में हैण्डपंप की संख्या भी कम है. जो हैं भी उसमें गंदा पानी निकल रहा है. आरोप है कि पीडब्ल्यूडी विभाग ने गांव में दो साल पहले सड़क का निर्माण कराया था. तभी से वहां की पाइपलाइन ध्वस्त है, लेकिन विभाग ने पाइपलाइन की मरम्मत का काम नहीं कराया. कई बार शिकायत करने के बावजूद भी गांव में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की गई है.

गांव में पेयजल का अभाव.
ग्रामीणों का कहना है गांव में हैंडपंप की उचित व्यवस्था नहीं की गई. एक-दो हैंडपंप हैं भी तो वह एक व्यक्ति विशेष के दरवाजे पर लगे हैं. जो किसी को पानी नहीं लेने देता है. जिसे लेकर कई बार विवाद बढ़ चुका है. कई बार गांव के सचिव और प्रधान से शिकायत की गई, लेकिन समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया. हालांकि पूर्व ग्राम प्रधान ने गांव में पानी की समस्या होने से इनकार किया है.

अधिकारियों का दावा लंबा चौड़ा
खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार अस्थाना ने बताया कि वहां की समस्या तो दूर की गई है. दो हैडपंप लगवाए गए हैं. हालांकि ग्रामीणों के ने लिखित शिकायत नहीं दी. उसके बावजूद अगर समस्या है तो उसका निस्तारण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.