वाराणसी: गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. अब गंगा अपने असली स्थान को छोड़कर सीढ़ियों से ऊपर होते हुए घाटों पर पहुंच चुकी है. जिसकी वजह से एक घाट से दूसरे घाट का संपर्क भी लगभग टूट चुका है. घर से दूसरे घाट पर जाने के लिए अब पर्यटकों समेत अन्य लोगों को सड़क का ही सहारा लेना पड़ रहा है. इन सब के बीच अब गंगा के जलस्तर में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के बाद आज दशाश्वमेध घाट पर होने वाली नियमित मां गंगा की आरती के स्थान में भी परिवर्तन हो गया है. नियमित आरती जिस स्थान पर होती है उस स्थान से लगभग 10 फीट पीछे मां गंगा की नियमित आर्थिक संपन्न कराई गई है. स्थान परिवर्तन की वजह से सावन के कारण उमड़ी भाग जबरदस्त भीड़ आज गंगा घाट पर पहले से कहीं ज्यादा दिखाई दे रही थी.
दरअसल, पहाड़ों पर लगातार हो रही जबरदस्त बारिश के बाद गंगा समेत उसकी सहायक नदियां लगातार उफान पर बने हुए हैं. दिल्ली समेत हरियाणा, पंजाब और अन्य जगहों पर बाढ़ की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. इसके अलावा पहाड़ों पर भी लगातार बारिश के कारण स्थिति बिगड़ती ही जा रही है. बारिश की वजह से नदियां तेजी से तबाही मचा रही हैं. गंगा भी अब अपने असली रूप को छोड़कर रोज तेज रूप में आती दिखाई दे रही है.
वाराणसी में भी गंगा के जलस्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जिसका असर सीधे तौर पर वाराणसी के गंगा घाटों पर देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां गंगा घाटों का संपर्क एक दूसरे से टूट चुका है. वहीं, यहां पर रहने वाले लोग और गंगा घाटों से जीविका चलाने वालों के सामने भी परेशानी उत्पन्न हो रही है. गंगा घाट पर होने वाली नियमित गंगा आरती पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है. वाराणसी में गंगा सेवा निधि की तरफ से होने वाली गंगा आरती के स्थान में आज गंगा के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी की वजह से परिवर्तन करना पड़ा है.
इसे भी पढे़-यूपी ATS की जांच में सीमा हैदर नहीं निकली ISI जासूस, सचिन के प्यार में इकट्ठे किए थे 12 लाख रुपये
गंगा सेवा निधि के वर्तमान अध्यक्ष सुशांत मिश्र का कहना है कि, हर वर्ष गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी की वजह से जुलाई के अंत या अगस्त के महीने में यह नौबत आती थी. लेकिन, इस बार काफी पहले ही गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी शुरु हो गई है. जिसकी वजह से गंगा आरती के स्थान में बुधवार से ही परिवर्तन शुरू हो गया है. जैसे-जैसे यह जलस्तर ऊपर होता जाएगा. वैसे-वैसे गंगा आरती काशी जल स्तर के हिसाब से रोज परिवर्तित करना पड़ेगा. फिलहाल, आज सावन के मौके पर जबरदस्त भीड़ के बीच गंगा आरती अपने वर्तमान स्थान से काफी पीछे की गई है.
वहीं, गंगा के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी अभी और तेज हो सकती है. केंद्रीय जल आयोग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों पर यदि गौर करें तो बुधवार की शाम 6:00 बजे तक वाराणसी में गंगा का जलस्तर 63.12 मीटर दर्ज किया गया है. जिसमें 2 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है, जो अभी और भी तेज हो सकती है.
यह भी पढ़े-आगरा के लोगों को 35 साल से रबर डैम का इंतजार, 4 बार शिलान्यास के बाद भी नहीं शुरू हो सका काम