वाराणसीः जिले में गंगा का जलस्तर बढ़ने से नदी के पास में बसे रहने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. वहीं धर्म नगरी की दैनिक आस्था का काम भी प्रभावित हो रहा है. एक ओर प्रसिद्ध गंगा आरती का स्थान बदल दिया गया है, तो वहीं हरिश्चंद्र घाट पर शव का अंतिम संस्कार का स्थान भी बदल गया. घाट को छोड़कर अब गलियों में शव को जलाया जा रहा है.
जिले के प्रसिद्ध श्मशान घाट हरिश्चंद्र घाट पर मां गंगा का जलस्तर पूरी तरह ऊपर आ गया है. जिसकी वजह से सीढ़ियों पर पानी भर गया है. जिसे शव के अंतिम संस्कार आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से अब गलियों में शव को जलाया जा रहा है. लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ रहा है. इसके साथ ही दूर से आने वाले डेड बॉडी को भी इंतजार करना पड़ा है. ऐसे में लोग घाट के किनारे सीढ़िओं पर खड़े हो रहे हैं. क्यों कि जगह कम हो गया है.
सत्य प्रकाश सोनकर ने बताया कि मां गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. जिसको लेकर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हम लोग यहां पर अपने एक रिश्तेदार के अंतिम संस्कार पर आए हैं. यहां पर मुझे खाक की सकरी गलियों में शव का अंतिम संस्कार करना पड़ा. स्थान कम होने की वजह से शव के लिए अब नंबर लग रहा है. जिससे लोगों को घंटों पहले अपनी पारी का इंतजार करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़े- बहराइच में दलित प्रधान की हत्या: अब पूर्व भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले बैठीं धरने पर, कल मायावती ने किया था ट्वीट
सोनू कुमार राजभर ने बताया कि यहां पर बहुत दिक्कत हो रहा है. क्यों कि जिस प्लेटफार्म पर शॉप का अंतिम संस्कार किया जाता है. उनको जलाया जाता है. वहां पूरा पानी आ गया है. प्रसिद्ध मंदिर भी डूब गया है. यही वजह है कि ऊपर घाट की गलियों में शव को जलाया जा रहा है.