ETV Bharat / state

6 शातिर लुटेरे चढ़े गिरफ्तार, सवारी बनकर यात्रियों को ऐसे बनाते थे शिकार - वाराणसी में 6 लूटेरे गिरफ्तार

वाराणसी स्टेशन से ऑटो में यात्रियों को बैठाकर लूट करने वाले गिरोह का पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास नकदी के साथ दो टेंपो सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं.

Etv Bharat
लूट को अंजाम देने वाले 6 शातिर गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 4:22 PM IST

वाराणसीः जिले में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध वाराणसी कमिश्नरेट की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में सोमवार को वरुणा जोन कैंट थाने को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 27 जुलाई और 5 अगस्त 2022 को अलग-अलग घटनाओं में कैंट रेलवे स्टेशन से सवारी लूट की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले टेंपो चालक गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो टेंपो, 9 मोबाइल, 13150 रुपये, 1.2 किलोग्राम गांजा और एक पीले धातु का टुकड़ा बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मनीष कुमार धरिकार, राजा उर्फ विजय सिंह, आशीष साहनी मतल उर्फ कल्लू, रिंकू कुमार, सुनील कुमार चौरसिया और रवि कुमार भारती है. यह सभी अभियुक्त काशीराम आवास थाना शिवपुर के अंतर्गत रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- मेरठ में डबल मर्डर, नानी और नवासी की चाकू से गोदकर हत्या

डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने बताया कि 'कैंट थाने की पुलिस टीम द्वारा एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया गया है. जो यात्रियों को पकड़कर, उन्हें गुमराह करके उनके साथ लूट की घटना को अंजाम देते थे. ये स्टेशन से यात्रियों को सुनसान जगह पर ले जाकर उनके साथ लूटपाट की घटना करते थे. ये शातिर रात का लगभग 2 से 3 बजे का समय चुनते थे और चार लोग ऑटो में पहले से होते थे. जो यात्री को बैठाते और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट करते थे.

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीमः अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम में एसआई सुनील कुमार गौड़, एसआई ट्रेनी हिमांशु त्रिपाठी, एसआई विनोद कुमार, एसआई राजकुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल बृजबिहारी ओझा, हेड कांस्टेबल दुर्ग विजय ने मुख्य भूमिका निभाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसीः जिले में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध वाराणसी कमिश्नरेट की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी क्रम में सोमवार को वरुणा जोन कैंट थाने को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 27 जुलाई और 5 अगस्त 2022 को अलग-अलग घटनाओं में कैंट रेलवे स्टेशन से सवारी लूट की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले टेंपो चालक गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो टेंपो, 9 मोबाइल, 13150 रुपये, 1.2 किलोग्राम गांजा और एक पीले धातु का टुकड़ा बरामद किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मनीष कुमार धरिकार, राजा उर्फ विजय सिंह, आशीष साहनी मतल उर्फ कल्लू, रिंकू कुमार, सुनील कुमार चौरसिया और रवि कुमार भारती है. यह सभी अभियुक्त काशीराम आवास थाना शिवपुर के अंतर्गत रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें- मेरठ में डबल मर्डर, नानी और नवासी की चाकू से गोदकर हत्या

डीसीपी वरुणा जोन आरती सिंह ने बताया कि 'कैंट थाने की पुलिस टीम द्वारा एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया गया है. जो यात्रियों को पकड़कर, उन्हें गुमराह करके उनके साथ लूट की घटना को अंजाम देते थे. ये स्टेशन से यात्रियों को सुनसान जगह पर ले जाकर उनके साथ लूटपाट की घटना करते थे. ये शातिर रात का लगभग 2 से 3 बजे का समय चुनते थे और चार लोग ऑटो में पहले से होते थे. जो यात्री को बैठाते और उसे सुनसान जगह पर ले जाकर लूटपाट करते थे.

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीमः अभियुक्तों को पकड़ने वाली टीम में एसआई सुनील कुमार गौड़, एसआई ट्रेनी हिमांशु त्रिपाठी, एसआई विनोद कुमार, एसआई राजकुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल बृजबिहारी ओझा, हेड कांस्टेबल दुर्ग विजय ने मुख्य भूमिका निभाई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.