वाराणसी: सीएम योगी एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. 11:50 पर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर यूनिवर्सल हेल्थ डे कवरेज डे कार्यक्रम में शामिल हुए. 1:15 पर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. 1:45 पर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में प्रबुद्धजन जन सम्मेलन में शामिल होंगे. इसके बाद 4:50 पर लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
नगर निकाय चुनाव(municipal elections) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कमर कसना शुरू कर दिया है. आज इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) वाराणसी में पहली रैली को संबोधित करने जा रहे हैं. डॉक्टर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में प्रबुद्ध जन सम्मेलन(Prabudh Jan Sammelan) के नाम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 2:00 बजे इस चुनावी रैली का शंखनाद करेंगे. साथ ही केंद्रीय सूचना प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर दोपहर तीन बजे वाराणसी आएंगे. वे आईआईटी बीएचयू में टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का करेंगे शुभारंभ और शाम को काशी तमिल संगमम में हिस्सा लेंगे.
भारतीय जनता पार्टी सीएम योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) की रैली को सफल बनाने के लिए जी जान से जुटी हुई है. भारतीय जनता पार्टी के काशी क्षेत्र के अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव रैली की पूरी जिम्मेदारी को संभाल रहे हैं. महेश श्रीवास्तव का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से प्रबुद्ध जन सम्मेलन को सफल बनाने के लिए वाराणसी महानगर, वाराणसी जिला और वाराणसी क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को लगाया गया है और इस प्रबुद्ध जन सम्मेलन(Prabudh Jan Sammelan ) में शहरी क्षेत्र समेत जो नए ग्रामीण क्षेत्र शामिल हुए हैं. उन इलाकों से लोगों की भारी भीड़ दोपहर 12:00 बजे तक यहां पहुंच जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस रैली के जरिए नगर निकाय चुनाव की तैयारियों का भी शंखनाद करेंगे.
इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(Chief Minister Yogi Adityanath) आज रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से 86.28 लाख रुपये से अधिक के ग्रामीण विकास कार्यों की सौगात देंगे. मुख्यमंत्री जिन चार परियोजनाओं की सौगात देंगे, उनमें 17 लाख 46 हजार से बर्थराकला गांव में बहुउद्देश्यी भवन और 27 लाख से तीन गावों में प्लास्टिक मैनेजमेंट यूनिट, इसके अलावा 24 लाख 36 हजार रुपये से छह गांवों में अंत्येष्टि स्थल का शिलान्यास, साथ ही दो गांवों में 17.46 लाख रुपये से बहुउद्देशीय पंचायत भवनों का लोकार्पण करेंगे. छात्रों को लैपटॉप के साथ ही करीब आधा दर्जन लाभार्थियों को आवास के प्रमाणपत्र सौंपेंगे.
मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने बताया कि मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सीएम 4 लोगों को उनके घर की चाबी, सीएम बाल सेवा योजना व स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 6 लोगों को लैपटॉप, एमएसएमई की तरफ एलडीएम में ओम विला एक्सपोर्ट एवं होटल टूरिज्म को 27 करोड़ का चेक, कुमार उद्योग विकास प्राइवेट लिमिटेड को 32 करोड़ का चेक, महिला हेल्प ग्रुप व अन्य योजना में चेक वितरण किया जाएगा. साथ ही ग्रामीण खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्पोर्ट्स किट वितरण, गंगा दूत और नशा मुक्ति उन्मूलन कार्यक्रम में प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
डूडा की परियोजना अधिकारी निधि बाजपेयी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत लाभार्थीओ की संख्या 33,502 है. इनमे से कुछ लाभार्थियों को मुख्यमंत्री उनके घरो की चाबी सौपेंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत लाभार्थी की संख्या 33602 है. इस योजना के तहत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीसरी किस्त 50 हजार का चेक कुछ लाभार्थियों को मंच से देंगे. ये लाभार्थी पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, वन नेशन वन कार्ड के लिए भी पात्र हैं.
काशी में एक दिवसीय प्रबुद्ध जन सम्मेलन में महिलाएं भी पहुंची. इनका जोश काफी हाई है. महिलाओं का कहना है कि ये प्रबुद्ध सम्मेलन समाज के लिए बेहद जरूरी है. सीएम योगी के संबोधन को लेकर काफी उत्साहित है. निश्वित तौर पर आज भी वो हम सभी के लिए कुछ न कुछ उपहार लेकर आएंगे, जिससे समाज का विकास होगा. उन्होंने कहा कि आज ये सम्मेलन नगर निकाय चुनाव का आगाज है. हम सब महिलाएं फिर से बीजेपी को लेकर आएंगी.
प्रबुद्ध जनसम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि, यह हमारा सौभाग्य है कि देश की संसद में काशी का प्रतिनिधित्व दुनिया के सबसे यशस्वी नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. पिछले 8 सालों में काशी का स्वरूप पूरी तरीके से बदल गया है. सभी लोग जानते हैं कि ब्रिटेन ने 200 वर्षों तक भारत पर शासन किया. लेकिन, आज भारत में ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पीछे कर दिया है. दुनिया के 20 सबसे बड़े प्रतिष्ठित देशों का प्रतिनिधित्व कर रहा है. जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.
सीएम ने कहा कि, आज प्रदेश वासियों का प्यार और साथ है कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा केंद्र बन चुका है. अब इस डबल इंजन के सरकार को ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की जरूरत है. उसके बाद इस प्रदेश का विकास स्थानीय स्तर पर भी बेहतर तरीके से होगा. उन्होंने काशी के संगठनात्मक विकास को लेकर के कहा कि काशी में 1 वर्ष में एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु आते थे. लेकिन, आज शहर में 1 महीने में ही करोड़ों श्रद्धालु यहां आ रहे हैं. इसके पीछे यहां का विकास और यहां की संरचना है. उन्होंने कहा कि आज फोरलेन की कनेक्टिविटी इतनी बेहतर हो चुकी है कि,लोग आसानी से काशी की यात्रा कर रहे हैं.
पढ़ेंः बनारस के मिनी सदन की बैठकों से पांच साल तक लापता रहे सांसद नरेंद्र मोदी