ETV Bharat / state

जाति धर्म के नाम पर ट्वीट कर सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी में जाति धर्म के नाम पर ट्वीट करके सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले अभियुक्त को वाराणसी साइबर पुलि‍स ने गिरफ्तार कि‍या है. पुलि‍स ने घटना में प्रयोग कि‍ए गयए सिम व मोबाइल फोन को भी बरामद कि‍या है.

जाति धर्म के नाम पर ट्वीट कर सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
जाति धर्म के नाम पर ट्वीट कर सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 10:10 AM IST

वाराणसी: जाति धर्म के नाम पर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट करके सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले अभियुक्त को वाराणसी साइबर पुलि‍स ने गिरफ्तार कि‍या है. पुलि‍स ने घटना में प्रयोग कि‍ए गए सिम व मोबाइल फोन को भी बरामद कि‍या है.

पुलि‍स के अनुसार सितम्बर 2021 से एक twitter Acount से जाति, धर्म विशेष व पुलिस प्रशासन के ऊपर गाली गलौज, अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए पोस्ट किया जा रहा था. जिससे आम जनमानस में काफी रोष व आक्रोश व्याप्त था. इस पर उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार सब इंस्‍पेक्‍टर चन्द्रदीप, साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी द्वारा जांच की गयी. मामला सही पाये जाने पर 2 नवंबर 2021 को साइबर क्राइम थाना पर मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना प्रारम्भ की गई.

वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीजी साइबर क्राइम लखनऊ, पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी एस. के भगत, सीओ पिंडरा एवं नोडल अधिकारी साइबर क्राइम अभिषेक पाण्डेय द्वारा सबूत इकट्ठा करने और मामले का खुलासा करने और गिरफ्तारी के लि‍ए निर्देशित किया गया था.

वहीं इसी क्रम में ट्विटर से काफी प्रयासों के बाद सूचना प्राप्त कर आईपी एड्रेस, सीडीआर और आईएमआई सीडीआर की जांच के बाद इकट्ठा सबूतों के आधार पर अभियुक्त संजय कुमार उर्फ संजय राव पुत्र कान्ता उर्फ ओम प्रकाश निवासी जनपद चन्दौली की संलिप्तता प्रमाणित हुई. इस पर दो पुलिस टीम बनाकर तकनीकी व मुखबिर की मदद लेते हुए 4 जनवरी 2022 को काली महाल चौराहा, मुगलसराय, चंदौली के पास से अभियुक्त संजय कुमार उर्फ संजय राव को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से घटना में प्रयोग कि‍या गया मोबाइल व 3 सिम कार्ड बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-7 IPS अफसरों के तबादले, एसके भगत बनाए गए चित्रकूट रेंज के आईजी

वहीं पुलि‍स को दि‍ए बयान में अभि‍युक्‍त संजय कुमार उर्फ संजय राव ने बताया कि मैंने इन्फारेशन टेक्नालांजी में बीटेक की डिग्री शिवदान सिंह इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालांजी एण्ड मनेजमेंट, कॉलेज, अलीगढ़ से प्राप्त की है. मुझे कम्प्यूटर व सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी है. मैंने Twitter पर एक एकाउंट बनाया था. जिसका प्रोफाइल नेम Sanjay Rao था. मैंने यह एकाउंट दो तीन महीने पहले बनाया था. मेरे द्वारा अपने टूविटर एकाउंट पर हिन्‍दू धर्म व ब्राह्मणों को लेकर कई पोस्ट की गयी है. जिसके कारण मेरा ट्विटर एकाउण्ट सस्पेंड हो गया है.

ट्वि‍टर पर किये गये पोस्ट के बारे में पूछने पर बताया कि चूंकि बीटेक करने के बाद भी मुझे कोई अच्छी नौकरी नहीं मिली, जिससे मैं सरकार व व्यवस्था से काफी नाखुश हूं. इसीलिए मैने टूविटर पर हिन्‍दू धर्म, ब्राह्मण जाति व पुलिस के प्रति अपमानजनक बातें लिखकर पोस्ट किया था.

वाराणसी: जाति धर्म के नाम पर सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट करके सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले अभियुक्त को वाराणसी साइबर पुलि‍स ने गिरफ्तार कि‍या है. पुलि‍स ने घटना में प्रयोग कि‍ए गए सिम व मोबाइल फोन को भी बरामद कि‍या है.

पुलि‍स के अनुसार सितम्बर 2021 से एक twitter Acount से जाति, धर्म विशेष व पुलिस प्रशासन के ऊपर गाली गलौज, अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए पोस्ट किया जा रहा था. जिससे आम जनमानस में काफी रोष व आक्रोश व्याप्त था. इस पर उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार सब इंस्‍पेक्‍टर चन्द्रदीप, साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी द्वारा जांच की गयी. मामला सही पाये जाने पर 2 नवंबर 2021 को साइबर क्राइम थाना पर मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना प्रारम्भ की गई.

वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीजी साइबर क्राइम लखनऊ, पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी परिक्षेत्र वाराणसी एस. के भगत, सीओ पिंडरा एवं नोडल अधिकारी साइबर क्राइम अभिषेक पाण्डेय द्वारा सबूत इकट्ठा करने और मामले का खुलासा करने और गिरफ्तारी के लि‍ए निर्देशित किया गया था.

वहीं इसी क्रम में ट्विटर से काफी प्रयासों के बाद सूचना प्राप्त कर आईपी एड्रेस, सीडीआर और आईएमआई सीडीआर की जांच के बाद इकट्ठा सबूतों के आधार पर अभियुक्त संजय कुमार उर्फ संजय राव पुत्र कान्ता उर्फ ओम प्रकाश निवासी जनपद चन्दौली की संलिप्तता प्रमाणित हुई. इस पर दो पुलिस टीम बनाकर तकनीकी व मुखबिर की मदद लेते हुए 4 जनवरी 2022 को काली महाल चौराहा, मुगलसराय, चंदौली के पास से अभियुक्त संजय कुमार उर्फ संजय राव को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से घटना में प्रयोग कि‍या गया मोबाइल व 3 सिम कार्ड बरामद हुए हैं.

इसे भी पढ़ें-7 IPS अफसरों के तबादले, एसके भगत बनाए गए चित्रकूट रेंज के आईजी

वहीं पुलि‍स को दि‍ए बयान में अभि‍युक्‍त संजय कुमार उर्फ संजय राव ने बताया कि मैंने इन्फारेशन टेक्नालांजी में बीटेक की डिग्री शिवदान सिंह इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालांजी एण्ड मनेजमेंट, कॉलेज, अलीगढ़ से प्राप्त की है. मुझे कम्प्यूटर व सोशल मीडिया की अच्छी जानकारी है. मैंने Twitter पर एक एकाउंट बनाया था. जिसका प्रोफाइल नेम Sanjay Rao था. मैंने यह एकाउंट दो तीन महीने पहले बनाया था. मेरे द्वारा अपने टूविटर एकाउंट पर हिन्‍दू धर्म व ब्राह्मणों को लेकर कई पोस्ट की गयी है. जिसके कारण मेरा ट्विटर एकाउण्ट सस्पेंड हो गया है.

ट्वि‍टर पर किये गये पोस्ट के बारे में पूछने पर बताया कि चूंकि बीटेक करने के बाद भी मुझे कोई अच्छी नौकरी नहीं मिली, जिससे मैं सरकार व व्यवस्था से काफी नाखुश हूं. इसीलिए मैने टूविटर पर हिन्‍दू धर्म, ब्राह्मण जाति व पुलिस के प्रति अपमानजनक बातें लिखकर पोस्ट किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.