वाराणसी: 23 फरवरी को उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का चुनाव होना है और इसके बाद पांचवें, छठे और सातवें चरण को लेकर अब बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. पूर्वांचल में हर सीट को जीतने के लिए खुद गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वांचल में डेरा डाल दिया है. गृह मंत्री अमित शाह सोमवार शाम वाराणसी पहुंचे.
वाराणसी आने के बाद बनारस की नदेसर पर स्थित एक सितारा होटल में गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ आठों विधानसभा सीटों को लेकर मंथन किया है. पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, होटल के अंदर अमित शाह ने रात लगभग 11 बजे तक केंद्रीय मंत्री और यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुनील ओझा, भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सरोज पांडेय, बीजेपी काशी क्षेत्र के अध्यक्ष रमेश चंद्र श्रीवास्तव, बीजेपी जिला अध्यक्ष वाराणसी हंसराज विश्वकर्मा के अलावा कुछ अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ लगभग 4 घंटे तक लगातार मैराथन बैठक की है. इसमें वाराणसी की 8 विधानसभा सीटों पर बीजेपी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए आने वाले चुनावों से पहले पूरी रणनीति तैयार की गई.
जिस विधानसभा सीट में बीजेपी की स्थिति कमजोर मानी जा रही है, वहां पर बीजेपी के कद्दावर नेता प्रचार के लिए खुद कमान संभालने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि बनारस की लगभग 3 विधानसभा सीटों पर बीजेपी अपनी पूरी ताकत लगाने जा रही है. इनमें वाराणसी शहर दक्षिणी, सेवापुरी और पिंडरा विधानसभा मुख्य है. इसके अलावा 28 फरवरी के बाद बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री के काशी आगमन और काशी में उनके रोड शो की तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: राजनीतिक स्वार्थ के लिए प्रदेश को दंगों की आग में झोंकने का रहा है सपा का इतिहास: सीएम योगी
हालांकि, अभी प्रधानमंत्री किस रूट पर रोड शो करेंगे या जनसभा करेंगे इसे पीएमओ की तरफ से तय किए जाने के बाद ही फाइनल माना जाएगा. भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी को उन विधानसभा सीटों पर प्रचार के लिए उतारना चाह रही है, जहां से सिर्फ बनारस ही नहीं बल्कि पूर्वांचल की आसपास की सीटें भी प्रभावित हो सके. इसलिए पीएम की जनसभा या रोड शो बनारस के ऐसे विधानसभा क्षेत्रों में करने की प्लानिंग है जिनसे चंदौली, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़ विधानसभा की सीटों पर असर पड़े. यही वजह है कि इसकी प्लानिंग भी सोमवार देर रात चली बैठक में बनाई है. फिलहाल गृह मंत्री अमित शाह बैठक के बाद बनारस में ही रात्रि विश्राम कर रहे हैं और मंगलवार सुबह वह वाराणसी से प्रयागराज में रोड शो व अन्य कार्यक्रमों के लिए रवाना होंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप